Aapka Rajasthan

Jodhpur महर्षि गौतम जयंती महोत्सव, होंगे कई आयोजन युवा उद्यमी मेला, कॅरिअर काउंसलिंग प्रतिभाएं व भामाशाह होंगे सम्मानित

 
;

जोधपुर न्यूज़ डेस्क,मारवाड़ गुर्जरगौड़ ब्राह्मण संस्थान की ओर से दो दिवसीय महर्षि गौतम जयंती महोत्सव 21 मार्च से मनाया जाएगा। इस दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संस्थान के अध्यक्ष गोपीलाल रोहिवाल एवं महासचिव श्यामसुंदर उपाध्याय ने बताया कि जयंती के पहले दिन 21 मार्च सुबह 8.15 बजे ध्वजारोहण होगा।इसके पश्चात युवा उद्यमी मेला होगा जिसमें विभिन्न फूड कोर्ट, समाज के उद्यमों की हस्तशिल्प एवं अन्य स्टालें लगाई जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योग एवं वाणिज्य के संयुक्त निदेशक शंकरलाल पालीवाल एवं विशिष्ट अतिथि मारवाड़ पाेल्युशन कंट्रोल एवं रिसर्च फाउंडेशन के संयोजक श्रीकांत शर्मा हाेंगे।

2100 दीप जलेंगे, यज्ञ, रंगोली रक्तदान एवं भजन संध्या होगी

21 मार्च को सुबह 9 बजे रक्तदान शिविर होगा। दोपहर 2 बजे कॅरिअर काउंसलिंग एवं प्रतिभा सम्मान समारोह होगा जिसमंें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस जोशीमठ उतराखंड के डिप्टी कमांडेट डाॅ. धर्मेंद्र कुमार शर्मा मुख्य अतिथि एवं समाजसेवी राकेश सिवाल विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पुस्तक व्यवसायी ओमआनंद द्विवेदी करेंगे।

सायं 6 बजे 2100 दीपों से महादीप दान यज्ञ, रंगोली एवं रात्र 9 बजे एक शाम महर्षि गौतम के नाम भजन संध्या होगी। संस्थान के कोषाध्यक्ष भीखाराम शर्मा ने बताया कि 22 मार्च को महर्षि गौतम जयंती के अवसर पर सुबह 8 बजे पंचकुंडीय विश्व कल्याण एवं शांति महायज्ञ होगा।

इस अवसर पर समाज के भामाशाहों का अभिनंदन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गौतम जयंती के सभी कार्यक्रम बायपास रोड, पेट्रोल पंप के सामने सेक्टर एल-155 विवेक विहार में होंगे।