Aapka Rajasthan

Jodhpur MAA PADMAVATI को चढ़ाई 108 मीटर लम्बी चुनरी, मनाया शुक्ल सप्तमी गादी महोत्सव

 
;

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, तनावदा फाटा सालावास रोड स्थित 109 चंदन पार्श्व पद्मावती तीर्थ महाशक्ति पीठ में चल रहे 108 पार्श्व नाथ भगवान प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को शुक्ल सप्तमी गादी महोत्सव विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर न्यास मंडल की ओर से आचार्य विश्वरत्न सागर सूरीश्वर एवं तीर्थ संस्थापक चंदनप्रभा की उपस्थिति में संगीत-संगीत के साथ 108 मीटर लंबी चुनरी मां पद्मावती को अर्पित की गई. वहीं महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए पूजा अर्चना की।

इसी कड़ी में अष्टमंगल पूजन, पाटला पूजन, नवग्रह पूजन, पार्श्व पद्मावती पूजन, क्षेत्रपाल नाकोड़ा भैरव, विद्या देवी पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजन किए गए। शाम को मां पद्मावती के नाम पर भक्ति संध्या का आयोजन किया गया।इस दौरान ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष राकेश मेहता, अध्यक्ष भरत कोठारी, प्रचार मंत्री देवांशु मालू, मनीष लोढ़ा, कनरत मोहनोत, राजेश काठेड़ सहित ट्रस्ट के सदस्य समाज बंधु मौजूद रहे.पूजा के क्रम में गुरु मैया साध्वी चंदन प्रभा सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक एक ही आसन पर बैठीं और भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया।