Aapka Rajasthan

Jodhpur हिरण का शिकार करने वाला तेंदुआ 16 दिन से लापता, तलाश जारी

 
Jodhpur हिरण का शिकार करने वाला तेंदुआ 16 दिन से लापता, तलाश जारी 

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर माचिया सफारी में काले हिरण का शिकार करने वाले लेपर्ड का 16 दिन बाद भी पता नहीं चला है। वन विभाग की टीम ने सोमवार सुबह माचिया पार्क और बाहर की तरफ लेपर्ड की तलाश वापस शुरू की। इस दौरान लेपर्ड तीन बार नजर आया लेकिन घनी झाड़ियों के बीच ओझल हो गया। माचिया पार्क की दीवारों को भी ऊंचा किया जा रहा है, ताकि लेपर्ड न घुस पाए। इसके साथ ही पार्क से निकलने वाले सभी बरसाती नालों को जालियों से पैक किया जा रहा है।

पहाड़ी क्षेत्र और घनी झाड़ियां सबसे बड़ी चुनौती

वन विभाग के ट्रैकुलाइजर बंशीलाल ने बताया-लेपर्ड कई बार टीम को नजर आया है लेकिन घनी झाड़ी होने से उसे ट्रैकुलाइज नहीं किया जा सका। इसके साथ ही वन विभाग की टीम लेपर्ड के पगमार्क के आधार पर उसका पीछा करने की कोशिश कर रही है। पहाड़ी क्षेत्र होने से कुछ दूरी के बाद उसके पगमार्क नहीं मिल रहे है। माचिया के पास ही लेपर्ड को पानी व भोजन आसानी से मिल रहा है। ऐसे वह रात को शिकार करने निकल रहा है और दिन में किसी सुरक्षित जगह पर छुप जाता है।