Aapka Rajasthan

Jodhpur इनकम टैक्स ने गुटखा व्यापारी से 13 लाख रुपये जब्त किये

 
Jodhpur इनकम टैक्स ने गुटखा व्यापारी से 13 लाख रुपये जब्त किये

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर  वित्तीय वर्ष खत्म होते-होते लोकसभा आचार संहिता की पालना को लेकर आयकर विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग ने बीते एक सप्ताह में तीन कार्रवाई करते हुए 33 लाख रुपए से अधिक जब्त किए हैं। दो दिन पहले बाड़मेर के गुड़ामालानी में गुटखा व्यापारी के मुनीम से 13.53 लाख रुपए जब्त किए। मुनीम गुटखा बेचान का बिल नहीं बता पाया था। साथ ही इतनी अधिक नकदी को लेकर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा था। इसके अलावा मारवाड़ जंक्शन के सिरियारी गांव में एक व्यक्ति से 11.68 लाख रुपए जब्त किए। यह व्यक्ति इंदौर से आ रहा था और साथ में रुपयों का थैला था। सूचना पर आयकर विभाग की टीम ने पूछताछ की तो उसने यह रुपया मजदूरी का देना बताया। मजदूरी का इतना अधिक रुपया देखकर आयकर विभाग को शक हुआ और पैसे जब्त कर लिए। एक अन्य कार्यवाही सांचौर में हुई, जहां एक हवाला कारोबारी से 10.44 लाख रुपए जब्त किए गए। हवाला कारोबारी ने यह रकम यहां किसी और को देना बताया था। वाहन भी हो सकता है जब्त : लोकसभा आम चुनाव के तहत संसदीय क्षेत्र के समस्त चुनाव अभ्यर्थियों से भी अपील की गई है कि चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही वाहनों का संचालन करें। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो वाहन जब्त किया जा सकता है।

10 लाख से अधिक नकदी, 1 किलो सोना होगा जब्त

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के अनुसार 10 लाख रुपए से अधिक नकदी और एक किलो से अधिक सोना ले जाने पर आयकर विभाग को जांच के अधिकार दिए हैं। अगर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाता है तो इनकी जब्ती होगी जो बाद में विभागीय प्रक्रिया के दौरान ही वापस मिल सकती है। आयकर विभाग ने अब तक विधानसभा और लोकसभा दोनों ही चुनावों में जांच के लिए रोके गए 100 प्रतिशत सभी व्यक्तियों की नकदी को जब्त किया है।

50 हजार से अधिक नकदी पर पुलिस कर रही पूछताछ

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग सख्त है। 50 हजार से अधिक की नकदी व अन्य कीमती सामान साथ ले जाने पर पुलिस को पूछताछ का अधिकार दिया है। पचास हजार रुपए साधारण बात है, लेकिन चुनाव के कारण आम जनता को कई बार भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है।