Aapka Rajasthan

Jodhpur अवैध पार्किंग ने खा ली मेडिकल मार्केट की सड़क, जाँच में खुलास

 
Jodhpur अवैध पार्किंग ने खा ली मेडिकल मार्केट की सड़क, जाँच में खुलास

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर वाहनों से खचाखच भरी ये मेडिकल मार्केट चौराहे की सड़क है। इस चौराहे की हर सड़क पर दिन में 8-10 बार जाम लगता है। सबसे ज्यादा प्रभावित मेडिकल मार्केट से जालोरी गेट और मेडिकल मार्केट से गांधी अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी के सामने जाने वाला रास्ता होता है। हर रोज लोग अव्यवस्थित पार्किंग और भीड़ के जाम से जूझते हैं। सबसे ज्यादा जाम दोपहर और शाम के समय लगता है। हालात यह हो जाते हैं कि 40 फीट की रोड चलने के लिए कभी 15 तो कभी 10 फीट ही बच पाती है। इसकी वजह है मेडिकल मार्केट में आने जाने वाले लोगों और कर्मचारियों की भीड़।

मोटरसाइकिल की कतारें एक के बाद एक करके तीन लेयर बन जाती हैं। जिससे रास्ता अवरुद्ध होने लगता है। इस बीच कई लोग अपनी दुपहिया और चारपहिया गाड़ियां दुकानों के बाहर लगाकर चले जाते हैं। दिन के समय इस रोड पर गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं है। हर रोज वाहन चालकों के गले की फंस बन रही मेडिकल मार्केट चौराहे से एमजीएच के पुराने इमरजेंसी के बीच की अव्यवस्थित सड़क पर इंच टेप से नाप कर देखा तो 40 फीट की सड़क के दोनों ओर अव्यवस्थित और बेतरतीब पार्किंग से सिमटकर 20 फीट रह गई है। हैरानी की बात तो यह है कि ना तो पुलिस की क्रेन आकर इन वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई करती है और ना ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों इस सड़क पर यातायात को सुगम बनाने के लिए प्रयास किए।

यहां देखें आज सुबह की सबसे बड़ी खबरें 
 

घुमटी है, लेकिन संचालन करने के लिए ट्रैफिककर्मी नहीं

स्टेशन रोड स्थित एमजीएच की पुरानी इमरजेंसी के बाहर यातायात के सुगम संचालन के लिए घुमटी बना रखी है। मगर यहां पर एक भी ट्रैफिककर्मी कभी खड़ा यातायात को सुगम करता नजर नहीं आया। इस घुमटी पर भी हर थोड़ी देर में जाम लगता है। इतना ही नहीं यातायातकर्मी भी यहां नियमित खड़े नहीं होते। ऐसे में लोग मनमर्जी से आवागमन कर जाम लगा देते हैं। सड़क के दोनों ओर कारें और दुपहिया वाहन पार्क होते हैं जो आधी से अधिक सड़क खा जाते हैं। ऐसे में जाम खुलने में कई बार आधा घंटा तक लग जाता है। चौराहे से तकिया चांद शाह की ओर जाने वाली सड़क 80 फीट और एमजीएच इमरजेंसी की सड़क 40 फीट चौड़ी है। दोनों सड़कों पर अवैध पार्किंग के कारण जगह नहीं बचती।