Jodhpur हस्तशिल्प एक्सपो आर्टिफैक्ट्स जोधपुर-2025 का आगाज
ईपीसीएच के चेयरमैन दिलीप बैद ने कहा कि इस मेले में अनूठे उत्पाद, शिल्प कौशल, परंपरा और नवीनता के मेल को खूबसूरती से दर्शाया है। ईपीसीएच के महानिदेशक और आइईएमएल के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि एक आधुनिक और सस्टेनेबल बिजनेस मॉडल, जैसे-हस्तशिल्प एक्सपो (आर्टिफैक्ट्स) जोधपुर से जोधपुर की समृद्ध शिल्प परंपराओं को बहुत सहजता के साथ जोड़ा गया है। ईपीसीएच के उपाध्यक्ष नीरज खन्ना व सागर मेहता ने बताया कि अपनी समृद्ध विरासत, शौर्य और पाक कला के लिए मशहूर जोधपुर, होम और लाइफस्टाइल
बीटूसी और बीटूबी दोनो मॉडल
ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्य हंसराज बाहेती ने कहा कि यह मेला बीटूसी और बीटूबी, दोनों बिजनेस मॉडल के रूप में काम करेगा। मेले का उद्देश्य मौके पर ही बिक्री को बढ़ावा देना और घरेलू वॉल्यूम खरीदारों को समुचित अवसर प्रदान करना है। ईपीसीएच के प्रमुख सदस्य निर्यातक निर्मल भंडारी ने बताया कि इस शो में आने वाले लोग चार दिनों के दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकेंगे।
चार दिन का फेयर...
वर्ष 2023-24 के दौरान कुल निर्यात 32,759 करोड़ रुपए का हुआ।
वुडवेयर का कुल निर्यात 8038.17 करोड़ का किया गया।
28.19% हिस्सेदारी इसमें जोधपुर की रही।
200 करोड़ से ज्यादा का डोमेस्टिक मार्केट है।
4 दिन के फेयर में 1000 से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं।
