Aapka Rajasthan

Jodhpur इसी सप्ताह शुरू होगा फुटओवर ब्रिज का निर्माण, दिसंबर तक होगा तैयार

 
Jodhpur  इसी सप्ताह शुरू होगा फुटओवर ब्रिज का निर्माण, दिसंबर तक होगा तैयार
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर रेलवे की ओर से जोधपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर एफओबी (फुटओवर ब्रिज) का निर्माण कार्य इस सप्ताह शुरू हो जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी किए जाने के बाद प्रस्तावित एफओबी का डिजाइन तैयार कराया गया है।कैंट स्टेशन पर बनने वाला यह एफओबी करीब दो करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। प्रस्तावित एफओबी का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा होगा। इस एफओबी के बन जाने से आमजन को पटरी पार कर आने-जाने से राहत मिल जाएगी और वे आसानी से आ-जा सकेंगे।उल्लेखनीय है कि रेलवे की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज (ऊपरी पैदल पुल) का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इसमें सबसे पहले जोधपुर में फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा।

एफओबी बनने से समय की बचत होगी

इस एफओबी के बन जाने कैंट क्षेत्र सहित आसपास के लोगों को लम्बा चक्कर काटकर नहीं जाना पड़ेगा। इससे लोगों का समय बचेगा। उन्हें अपनी जान जोखिम में डाल पटरियां पार नहीं करनी पड़ेगी।इस वर्ष की शुुरुआत में 19 जनवरी 2024 को कैंट रेलवे स्टेशन के पास दो स्कूली बच्चों की रेल हादसे में मृत्यु हो गई थी। अभियान चलाकर जोधपुर के प्रमुख रेलखण्डों का मुआयना किया, जिसमें फुटओवर ब्रिज, रेलवे अंडरपास आदि के अभाव में टूटी दीवारों को पार कर अपनी जान जोखिम में डाल पटरी पर आकर रास्ते पार करने की हकीकत उजागर की। परिणामस्वरूप रेलवे ने कैंट स्टेशन पर एफओबी बनाने का निर्णय लिया।

काम तय समय सीमा में पूरा करेंगे

टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस सप्ताह कैंट स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस कार्य को तय समय सीमा पूरा कराने का प्रयास रहेगा।