Aapka Rajasthan

Jodhpur डिस्कॉम का नया अभियान, घरों में जाकर चैक कर रहे वोल्टेज

 
Jodhpur डिस्कॉम का नया अभियान, घरों में जाकर चैक कर रहे वोल्टेज

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर आपके घर पहुंचने वाली बिजली का वोल्टेज 200 या उससे कम तो नहीं। अगर कम है तो एसी और अन्य उपकरण चलने में परेशानी होगी। भीषण गर्मी में शहर के अधिकांश हिस्सों में यह समस्या देखने को मिली। डिस्कॉम की टीमें अब ऐसे स्थानों पर जाकर वोल्टेज मीटर से करंट का वैल्यूएशन चैक कर रही है। खास बात यह है कि ऐसे कई मोहल्ले सामने आए हैं जहां 180 से कम वोल्टेज है। लोगों ने बताया कि शाम होते ही आधे घरों की बिजली गुल हो जाया करती है। इसी कारण बिजली से संबंधित समस्याएं भी डेढ़ गुना बढ़ गई हैं।

अभी यहां ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए संघर्ष : बकरा मंडी क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर लगाने का विरोध सामने आया, जिसको सुलझाने के प्रयास किए गए। परकोटे शहर में रेल्वे स्टेशन से लगे क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या सामने आने पर सर्वे करने के दौरान आमजन का विरोध सामने आया। अभी सिगर वालों की ढाणी, खेतानगर व बनवाड़ियों की ढाणी क्षेत्र में नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाने दिया जा रहा है। डिस्कॉम अभियंता इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।

आरडीएसएस ने रख ली लाज

रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत जो बजट मिला है उसने इस बार गर्मी में डिस्कॉम प्रशासन की लाज रखी ली। शहर में जो डिमांड बढ़ी और कम वोल्टेज की समस्या आई उससे राहत दिलाने में आरडीएसएस योजना का पैसा लगाया गया। करीब 75 प्रतिशत ट्रांसफॉर्मर व केबल अपग्रेडेशन इस स्कीम के तहत हुआ। अन्य उपकरण डिस्कॉम ने अपने फंड से लगाए हैं। इस योजना को जुलाई 2025 तक पूरा करना है। जोधपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लिए 1300 करोड़ का बजट मिला है। काफी क्षेत्रों में वोल्टेज नापने के बाद हमने राहत दी है। कुछ क्षेत्रों में अभी भी ट्रांसफॉर्मर की जगह चिह्नित है, वहां लगाने में लोग विरोध कर रहे हैं।