Aapka Rajasthan

Jodhpur उप महापौर पारस ने महिला अधिकारी पर की चरित्र संबंधी टिप्पणी, FIR

 
Jodhpur उप महापौर पारस ने महिला अधिकारी पर की चरित्र संबंधी टिप्पणी, FIR 

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, महिला अधिकारी पर चारित्रिक टिप्पणी सहित अन्य आरोपों के मामले में स्वायत्त शासन विभाग (डीएलबी) ने नगर निगम के डिप्टी मेयर पारस सिंघवी के खिलाफ जांच बैठा दी है। कलेक्टर की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय टीम रिपोर्ट सौंपेगी। महिला अधिकारिता विभाग ने बयान दर्ज कराने के लिए पीड़िता को बुलाया है। पीड़िता की शिकायत को कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 की धारा 3/9 के तहत दर्ज किया गया है। उन्होंने 13 मई को आयुक्त और कलेक्टर को इस बारे में परिवाद दिया था। इसकी एक प्रति राज्य और राष्ट्रीय महिला आयोग को भी भिजवाई थी।

परिवाद में आरोप है कि वे 7 मई को हाईकोर्ट में चल रहे एक मामले पर चर्चा के लिए मेयर जीएस टांक के कक्ष में गई थीं। वहां टांक के साथ डिप्टी मेयर सिंघवी, कई पार्षद व अधिकारी भी थे। बातचीत चल ही रही थी कि सिंघवी ने जोर-जोर से सवाल पूछने शुरू कर दिए, जबकि उनका इस मामले से कोई लेना-देना ही नहीं था। सिंघवी ने अनुचित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए चारित्रिक टिप्पणियां की। उन्होंने नौकरी करना भूला देने जैसी बातें भी कहीं।

सिंघवी ने कहा- दो माह बाद चुनाव, किसी ने अफसर को उकसाया

डिप्टी मेयर सिंघवी का कहना है कि घटना के समय पार्षद भी मेयर कक्ष में थे। अकेले में कोई बात नहीं हुई। डिप्टी मेयर के नाते सवाल तो पूछ सकता हूं। मैं तेज बोलता हूं। इसी का गलत मतलब निकाल लिया हो। पांच माह बाद चुनाव हैंं। यह भी संभव है कि मेरे आगे बढ़ने की संभावनाओं के बीच किसी ने महिला अधिकारी को ऐसा करने के लिए उकसाया हो।