Aapka Rajasthan

Jodhpur अब घरों में जलापूर्ति पर विभाग करेगा निगरानी, टीमें हुई सक्रिय

 
Jodhpur अब घरों में जलापूर्ति पर विभाग करेगा निगरानी, टीमें हुई सक्रिय

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर में गर्मियों के मौसम में कई कॉलोनी में पानी की किल्लत सामने आ रही है। खास तौर पर ऐसी कालोनियां जो टेल एंड तक बसी हुई है। इन कॉलोनियों में जल संकट को देखते हुए अब जलदाय विभाग की ओर से प्लान तैयार किया गया है। उसके तहत पानी सप्लाई के समय बूस्टर लगाने वाले कनेक्शन पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर शुरुआत भी की जा चुकी है जलदाय विभाग की ओर से अब बूस्टर लगाकर पानी खींचने वाले कनेक्शन पर कार्रवाई की जाएगी। विभाग की टीमें अलग-अलग क्षेत्र में जाकर पानी सप्लाई के समय निगरानी भी रखेगी। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता जगदीश चंद्र व्यास ने बताया कि कई जगह पर अंतिम छोर पर बसी कॉलोनी में पानी की सप्लाई में बूस्टर बाधा बनते हैं इसलिए विभाग की ओर से अब अवैध बूस्टर पर कार्रवाई की जाएगी। जिससे कि सभी को समान रूप से पानी की सुचारू आपूर्ति हो सके ।

जोधपुर में कायलाना, तखतसागर, सूरपुरा आदि जगहों से पानी की सप्लाई की जाती है।

जोधपुर में कायलाना, तखतसागर, सूरपुरा आदि जगहों से पानी की सप्लाई की जाती है। गौरतलब है की जोधपुर में पिछले करीब डेढ़ महीने से गर्मी अधिक होने की वजह से पानी की खपत भी बढ़ चुकी है। ऐसे में जलदाय विभाग के लिए गर्मी के मौसम में घरों तक पानी की डिमांड के हिसाब से सप्लाई करना भी चुनौती है क्योंकि जोधपुर में जितने पानी की डिमांड है उसके अनुरूप लिफ्ट कैनाल से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। इसी को देखते हुए अब विभाग की ओर से शटडाउन लेने की तैयारी की जा रही है। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब पहला शटडाउन सोमवार रात पंप हाउस से शुरू होगा। इसके चलते कल मंगलवार को पूरे शहर में पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी।