Jodhpur मशहूर हस्तियां सड़कों पर आकर पढ़ाएंगी स्वच्छता का पाठ
स्वायत शासन विभाग के निदेशक सुरेश कुमार ओला ने गुरुवार को इस संबंध में वीसी के माध्यम से जोधपुर की स्वच्छ भारत मिशन की टीम से पखवाड़े के तहत जनसहभागिता और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर रैंकिंग को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम आयुक्तों के साथ ही अभियंताओं को निर्देश दिए कि रैंकिंग में सुधार करना महत्वपूर्ण है।पहले के मुकाबले रैंकिंग अच्छी कैसे हो, उसके लिए कार्य करें। स्वच्छता सर्वेक्षण मिशन के तहत गत वर्ष निगम उत्तर उत्तर 12वें स्थान पर रहा। जबकि निगम दक्षिण राजस्थान में चौथे स्थान पर रहा।
कचरा संग्रहण टैक्सियों की उचित मॉनिटरिंग नहीं। कई स्थानों पर समय से कचरा नहीं उठता।
13 सीवर जेट मशीन, लेकिन जगह-जगह लाइनें चॉक पड़ी हैं। आए दिन सीवरेज का पानी सड़कों पर बहता है।
शहर में करीब 224 टॉयलेट और सुलभ शौचालय हैं। हर माह लाखों रुपए खर्च के बावजूद अधिकतर की स्थिति खराब।
बीते वर्षों में कई बार प्लास्टिक मुक्त करने के आदेश निकाले, लेकिन जनता को स्थायी विकल्प देने में नाकाम
ये होंगे मुख्य कार्यक्रम
वार्ड बैठकें साइक्लोथॉन
मैराथन सांस्कृतिक संध्या
नुक्कड़ नाटक
ब्लैक स्पॉट्स करेंगे चिह्नित
स्वच्छता पखवाड़े में कचरे के ब्लैक स्पॉट्स को चिह्नित कर उन्हें सुधारा जाएगा। इन ब्लैक स्पॉट्स पर गतिविधियां करवाने का प्लान है।