Jodhpur चोरी छुपे पत्नी से मिलने पहुंचे युवक को बंधक बनाकर पीटा

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, झंवर थाना क्षेत्र के जोलियाली गांव में नाबालिग पत्नी से मिलने चोरी-छिपे आए एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. बंधक बनाए जाने के बाद उसने अपने बाल कटवा लिए और छुड़ाने के बदले में अपने पिता से सात लाख रुपए की फिरौती मांगी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की।थानाध्यक्ष परमेश्वरी ने बताया कि अठारह वर्षीय युवक का कुछ समय पूर्व बाल विवाह हुआ था, लेकिन गौना नहीं हुआ है.
दोनों आपस में मोबाइल पर बात करते हैं। इसी के चलते वह मंगलवार की रात अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गया था, जब वह लौटने लगा तो आसपास के ग्रामीणों को शक हो गया. ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। उसे बंधक बना लिया और गांव के ओरन ले जाकर उसकी पिटाई की।
फिर उसके पिता को फोन कर बेटे को बंधक बनाकर छुड़ाने की एवज में सात लाख रुपये की फिरौती मांगी। सुबह गांव के लोग युवक को एक दुकान पर ले गए, रस्सी से बांधकर मारपीट की और बाल काट दिए. बाद में युवक के परिजन आए और उसे छुड़ाया। युवक की ओर से सुनील, भल्लाराम, बीरबलराम, स्वरूपराम व अन्य के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने व फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया गया है.युवक को बंधक बनाकर बाल काटने के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई लोगों ने वीडियो बनाए। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे पुलिस हरकत में आई।