Aapka Rajasthan

जोधपुर जिले से सामने आया ऑनलाइन शौपिंग स्कैम का सनसनीखेज मामला, इस ट्रिक में फंसकर गँवाए 25 लाख रुपए

 
जोधपुर जिले से सामने आया ऑनलाइन शौपिंग स्कैम का सनसनीखेज मामला, इस ट्रिक में फंसकर गँवाए 25 लाख रुपए

साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट पर व्यापारियों के उत्पादों की रेटिंग सुधारने के नाम पर पैसे कमाने का लालच देकर जोधपुर के एक युवक से 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगी का यह सिलसिला 14 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चलता रहा। थोड़ा मुनाफा मिलने के बाद पैसे आने बंद हो गए। जब ​​तक उसे ठगी का अहसास हुआ, तब तक युवक अपने दादा के खाते से 25 लाख रुपए गंवा चुका था। अब माता का थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। माता का थाना एसएचओ भंवर सिंह जाखड़ ने बताया- मगरा पूंजला बावड़ी बेरा निवासी अवधेश सांखला (25) पुत्र दिनेश सांखला ने रिपोर्ट दी है। 

रिपोर्ट के मुताबिक 14 मार्च को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने बताया कि वह फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर ऑनलाइन व्यापारियों के उत्पादों की रेटिंग सुधारने का काम कर रहा है। उसने उसे अपने साथ जुड़कर काम करने पर अच्छी कमाई का लालच दिया। ठगी करने वाले ने एक लिंक भेजकर कुछ जानकारी मांगी, जो उसने दे दी। इसके बाद अलग-अलग मोबाइल नंबरों से टास्क दिए गए, जिस पर उसने एक हजार रुपए लगाकर टास्क पूरा किया। बदले में उसे 1200 रुपए मिले। फिर 3000 रुपए का टास्क दिया गया, लेकिन उसे पूरा करने के बाद भी अवधेश को कुछ नहीं दिया गया। तब अवधेश ने पूछा कि उसे 3 हजार रुपए की जगह 3600 रुपए क्यों नहीं मिले, तो उसे बताया गया कि 6000 रुपए जमा कराओ, फिर पूरा पेमेंट निकल जाएगा। इतनी रकम जमा कराने के बाद भी उसे पैसे नहीं मिले, उल्टे वह बदमाशों के जाल में फंसता चला गया।

अलग वेबसाइट पर आईडी पासवर्ड बनाया
बदमाशों ने उसे अपने जाल में फंसाकर पैसे देने की बजाय एविएटर वेबसाइट का नया लिंक भेजा। उस पर आईडी पासवर्ड बनवाया और लगातार पेमेंट लेते रहे और उसमें कुछ रकम जोड़कर डमी पेमेंट दिखाते हुए कहा कि आपकी निकासी की रकम इतनी हो गई है। जब उससे पैसे निकालने के बारे में पूछा गया तो बदमाश ने कहा कि तुमने हमसे बिना पूछे पैसे निकालने की कोशिश की है, इसीलिए पैसे नहीं निकल रहे हैं। जल्द ही तुम पैसे निकाल पाओगे।

साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज
अपराधी पैसे निकालने का वादा करके अवधेश से पेमेंट लेते रहे, लेकिन यह रकम कभी नहीं निकली। तब पीड़ित ने साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https//cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराई। तब तक पीड़ित ने दबाव में आकर 14 मार्च से 11 अप्रैल तक लगातार एविएटर वेब पोर्टल पर 25 लाख रुपए से ज्यादा निवेश किए, जो प्रयास करने के बाद भी नहीं निकल रहे थे। दोस्तों से इस बारे में जिक्र करने पर उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हो रही है, अब और पैसे निवेश न करें। पीड़ित ने यह सारी रकम अपने दादा के बैंक खाते से एसबीआई के योनो ऐप के जरिए निकालकर निवेश की थी। अब पुलिस इन ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है।