Aapka Rajasthan

Jodhpur 67वीं स्टेट लेवल साइक्लिंग ट्रैक प्रतियोगिता की टीम जयपुर रवाना

 
Jodhpur 67वीं स्टेट लेवल साइक्लिंग ट्रैक प्रतियोगिता की टीम जयपुर रवाना

जोधपुर न्यूज़ डेस्क,  67 राज्य स्तरीय साइक्लिंग ट्रैक खेलकूद प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष प्रतियोगिता जिला स्तरीय ग्रामीण व शहरी बालक बालिका का चयन हुआ।

प्रतियोगिता राज्य स्तरीय जयपुर के राजवंश सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरकत नगर टोंक फाटक में आयोजित होगी। दल प्रभारी चैनाराम सारण, ओमप्रकाश बेनीवाल, अंजना गहलोत, सुरेंद्र गहलोत, पप्पू सिंह, गणेशाराम व चिन्मय जोशी के साथ 38 बालक-बालिकाओं का दल को बेला सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।