Aapka Rajasthan

Jodhpur व्यापारी के सूने मकान से लाखों के जेवर व 1.19 लाख रुपए चोरी

 
Jodhpur  व्यापारी के सूने मकान से लाखों के जेवर व 1.19 लाख रुपए चोरी

जोधपुर न्यूज़ डेस्क  पॉश कॉलोनी शास्त्रीनगर के सेक्टर-सी में मोबाइल कम्पनी के इंजीनियर के सूने मकान के ताले तोड़कर चोरों ने रातभर उधम मचाया। रसोई में खाना बनाकर खाया व बिडि़यां पी और फिर सोने व चांदी के जेवर व रुपए चुराकर ले गए। उधर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत सेक्टर-17ई में व्यापारी के सूने मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण व 1.19 लाख रुपए चुरा लिए गए।पुलिस के अनुसार शास्त्रीनगर सेक्टर-सी निवासी रोहित माथुर और उनका भाई राहुल माथुर अलग-अलग मोबाइल कम्पनियों में इंजीनियर हैं। गत 15 नवम्बर को रोहित अपने मित्र के साथ उदयपुर व नाथद्वारा चले गए थे। पीछे भाई व भाभी और मां भी उदयपुर रवाना हो गए थे। उन्होंने रोहित की पत्नी को चौहाबो में पीहर छोड़ दिया था। जिसके चलते मकान में काेई नहीं था। 17 नवम्बर को रोहित जोधपुर लौटा और सीधे ससुराल गया, जहां पत्नी की तबीयत खराब थी। ऐसे में वो वहीं रूक गया और 19 नवम्बर को पत्नी व बच्चों के साथ घर लौटा, जहां अंदर वाले मुख्य दरवाजे के ताले टूटे हुए थे।

सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियों व लॉकरों के साथ-साथ अटैचियां व संदूक के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था।चोरों ने लॉकर व अलमारी से सोने व चांदी के आभूषण, बच्चों के जन्मदिन पर आए रुपए, भगवान गणेश व लक्ष्मी की मूर्तियां, सीसीअीवी कैमरे की डीवीआर और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिए।मकान मालिक का कहना है कि चोर संभवत: पूरी रात रूके थे। उन्होंने रसोई में खाना भी खाया था। आधी जली बिडि़यां भी मकान में पड़ी थी। जो चोरों ने काम में ली थी। चोरों ने शौचालय का उपयोग भी किया था।दीपालवी पर गांव से लौटे तो चोरी हो चुके थे जेवरचौहाबो थाना पुलिस ने बताया कि मूलत: बीकानेर में गौतम चौक नई लेन हाल चौहाबो सेक्टर-17ई निवासी पंकज बांठिया पुत्र अशोक जैन व्यापारी है। जो दीपावली के चलते गत 9 नवम्बर को परिवार सहित बीकानेर गए थे। 17 नवम्बर को मकान में रहने वाले एक अन्य किराएदार ने मकान में चोरी की सूचना दी थी। इस पर वो 18 नवम्बर को जोधपुर लौटे और मकान की जांच की। जिसमें 10-12 ग्राम सोने का कड़ा, 2-3 ग्राम सोने की अंगूठी, 5-7 ग्राम सोने का ब्रेसलेट, चांदी के सिक्के व प्याला और 1.19 लाख पांच सौ रुपए गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।