Jodhpur पोलो में बालसमंद ने सरदारमंड को दस गोल से हराया
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन पोलो मैदान, एयरफोर्स रोड़, पाबूपुरा में चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 में आउट ऑफ दी हेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मैच में बालसमंद टीम ने सरदारसमंद टीम को पांच के मुकाबले पन्द्रह गोल कर दस गोल के अन्तर से आसान जीत दर्ज की। विजेता टीम के सभी तीनों खिलाड़ियों महेन्द्रसिंह जोधपुर, महेन्द्रसिंह जयपुर व योगेश्वर सिंह ने बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच की शुरुआत से ही विपक्षी टीम पर दबदबा बनाए रखा।
जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे खेले गये टूर्नामेंट के दूसरे मैच में बालसमंद टीम की ओर से खेलते हुए जोधपुर के महेन्द्रसिंह ने पहले, दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल व चौथे चक्कर में लगातार दो गोल किए। जयपुर के महेन्द्रसिंह ने भी दूसरे व तीसरे चक्कर में दो-दो व चौथे चक्कर में एक गोल किया। साथी खिलाड़ी योगेश्वरसिंह भांवरी ने पहले चक्कर में तीन तथा दूसरे व तीसरे चक्कर में एक गोल किया।
इस टीम के तीनों ही खिलाड़ियों ने पांच-पांच गोल किए। मुकाबले में सरदारसमंद टीम की ओर से खेलते हुए विश्वराजसिंह ने पहले, दूसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल व साथी खिलाड़ी पेपसिंह भलासरिया ने चौथे चक्कर में दो गोल किए। मैच के अम्पायर धनन्जयसिंह राठौड़ थे जबकि कॉमेंट्री अंकुर मिश्रा ने की।
आज बालसमंद व मेहरानगढ़ टीमों के बीच मुकाबला
शनिवार 30 नवम्बर को आउट ऑफ दी हैट टूर्नामेंट का अगला मैच बालसमंद व महरानगढ़ टीमों के बीच दोपहर 3 बजे खेला जायेगा।