Aapka Rajasthan

Jodhpur शहर में बैमोसम बारिश से पकी हुई फसलें खेतों में हुई खराब

 
Jodhpur शहर में बैमोसम बारिश से पकी हुई फसलें खेतों में हुई खराब

जोधपुर न्यूज़ डेस्क,  संपूर्ण उपखंड क्षेत्र में पिछले दो तीन दिन से हो रही बैमोसम तूफानी बारिश एवं अतिवृष्टी की वजह से किसानों की खेतों में पक कर तैयार हो चुकी फसलें तेज तूफानी बारिश की वजह से खराब हो चुकी हैं। उपखंड क्षेत्र के कई गांवों से किसान बालेसर उपखंड कार्यालय पहुंचे एवं फसल खराबे की उचित गिरदावरी करवाकर किसानों को हुए आर्थिक नुकसान का उचित मुआजवा दिलवाने की मांग की।

सोमवार को ग्राम पंचायत खारी बेरी, मेहोजी नगर, चौथपुरा,दूधाबेरा के किसानों ने बालेसर उपखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर बताया की सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिन से लगातार हो रही मूसलाधार तूफानी बारिश की वजह से किसानों की खेतो में पकी हुई बाजरे, मूंग, मोठ, तिल, ग्वार की फसलें पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं।

किसानों को आशा थी कि इस बार बारिश अच्छी हुई और अच्छी फसल होगी मगर पक्की हुई फसलों पर अतिवृष्टि के कारण फसलें पूरी तरह से नष्ट होने से किसानों के आर्थिक नुकसान हुआ है। किसानों ने मांग की हैं कि फसल खराबे का सरकार पटवारियों से मौका मुआयना करवाएं और उचित गिरदावरी करवाई जाए ताकि किसानों को आचार संहिता से पहले उचित मुआजवा मिल सके। इस मौके क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष सवाई सिंह खारी बेरी, दूधाबेरा सरपंच खेमाराम जोया, विक्रम सिंह मीठी बेरी, धनसिंह, हवलदार मालमसिंह, घेवराराम, भीखसिंह, चम्पा राम, दलपत सिंह, जितेन्द्र सिंह खारी बेरी, चन्द्र सिंह चौथपुरा सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।