Jodhpur अमृत सरोवर में आज से शुरू होगी बागवानी पार्क और बोटिंग
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर बनाड़ के अमृत सरोवर में हॉर्टिकल्चर पार्क व बोटिंग मंगलवार को शुरू होगी। इनका लोकार्पण 29 अक्टूबर को सुबह 11:15 बजे होगा। बोटिंग शुरू होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। इससे आसपास के तीन लाख से अधिक लोगों को पिकनिक के लिए नया स्पॉट मिलेगा। पहले चरण में पैडल बोट चलेगी। बाद में स्पीड बोट भी चलेगी। पैडल बोट के प्रति व्यक्ति एक घंटे के 200 व आधे घंटे के 100 रुपए शुल्क लगेगा। एक बोट में 4 व्यक्ति एक साथ बोटिंग कर सकेंगे। पार्क में प्रवेश निशुल्क है।
ग्राम पंचायत की ओर से बोटिंग के लिए निजी कंपनी को ठेका दिया गया है। तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विशिष्ट अतिथि भोपालगढ़ विधायक गीता बरवड़, पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, मंडोर पंस की प्रधान सुरता सेगवा, पार्षद आईदानाराम सारण, जिला परिषद सदस्य प्रियंका गोदारा व अध्यक्षता पाली सांसद पीपी चौधरी करेंगे।
यहां फूड कोर्ट, जॉगिंग ट्रैक, किड्स जोन, योगा एरिया और मेडिटेशन प्लेटफार्म जैसी अनेक सुविधाएं विकसित की गई हैं। गार्डन में 20 हजार से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं। सरोवर के एक किमी के पेरीफेरी एरिया में प्रथम चरण में स्वच्छ भारत मिशन, राज्य वित्त आयोग, नरेगा के साथ राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत के कोटे से राशि खर्च की गई है। गहलोत ने 50 लाख रुपए की स्वीकृति दी।बोटिंग शुरू करने से पहले ट्रायल किया गया, जो सफल रहा। बोटिंग प्लेटफार्म व टिकट काउंटर भी बनाए गए हैं।