‘मेरा नाम सुना है क्या...? जोधपुर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी से मांगी लाखों रूपए की धमकी, हिस्ट्रीशीटर का नाम लेकर दि जान की धमकी

जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी से फोन पर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी रामेश्वर लाल ने चौहाबो थाने में धमकी देने वाले बदमाश संतोष बेनीवाल व विक्रम सिंह नांदिया के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। डीपीएस रोड स्थित मान सरोवर स्कीम निवासी रामेश्वर लाल विश्नोई (49) पुत्र स्वर्गीय सुंदरम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया- 28 अप्रैल को दोपहर 1:31 बजे उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को मथानिया के पास भवाद निवासी संतोष बेनीवाल बताया और धमकी भरे लहजे में कहा, "मेरा नाम सुना है?
10 लाख रुपए दे दो, नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।" जब रामेश्वर लाल ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी ने कहा कि, "तुमने मेरे और विक्रम सिंह नाडिया के बारे में सुना है? इसने शहर में कई लोगों को सुधारा है, तुम्हें भी सुधारना पड़ेगा। मेरे साथ हर समय 40-50 लोगों का गिरोह रहता है, मेरे खिलाफ 40-50 मुकदमे हैं, मैंने जेलर की हत्या सहित दो हत्याएं भी की हैं। मुझ पर दो बार मुकदमा चल चुका है, मैं दस साल की सजा भी काट चुका हूं।" उसने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।
पुरानी रंजिश के चलते मकान बेचकर दूसरी जगह रहने को मजबूर
रामेश्वर लाल ने अपनी शिकायत में बताया कि संतोष बेनीवाल से पुरानी रंजिश के चलते उसे मकान बेचकर दूसरी जगह रहना पड़ा। अब उसका पूरा परिवार और बच्चे डर के साए में जी रहे हैं और उनका जीना दूभर हो गया है। घटना के समय उसका बड़ा भाई सुखराम (स्वर्गीय सुंडा राम का पुत्र), सांवरलाल सुथार (फर्नीचर व्यवसायी) और सरवन राम (बलवंत राम का पुत्र) भी मौजूद थे। अब पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल हरेंद्र मेहला को सौंप दी है।