Jodhpur हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग, सामान जलकर राख
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर के बोरानाड़ा क्षेत्र में संचालित होने वाली हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में मंगलवार सुबह आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में रखा करीब 45 लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया।
बोरानाडा फायर स्टेशन इंचार्ज हेतराम तेतरवाल ने बताया- सुबह करीब 1:30 बजे सालावास रोड स्थित थार हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड टीमों को रवाना किया गया था। फैक्ट्री में काफी मात्रा में केमिकल बूथ पड़ा था। जिसमें आग लगने से विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में पड़ा फर्नीचर, तैयार माल, कच्चा माल व स्प्रे बूथ जलकर राख हो गए।फैक्ट्री के मालिक अरविंद कालानी ने बताया कि इस आगजनी में करीब 45 लाख के माल का नुकसान हुआ है। आग को काबू पाने में फायर फाईटर जसराज, मालाराम, सुरेश, राजू, अभिषेक, शुगनसिंह ने करीब चार घंटे तक मशक्कत की।