Jodhpur के अस्पताल में महिला नर्सिंगकर्मी से छेड़छाड़, FIR दर्ज
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में बीती रात को एक महिला नर्सिंगकर्मी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला से छेड़छाड़ करने वाला उसके साथ का ही कर्मचारी है। अपने साथ हुई घटना काे लेकर महिलाकर्मी ने शास्त्री नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इधर, इस घटना को लेकर हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से भी आरोपी कर्मचारी पर कार्रवाई की जा रही है। शास्त्री नगर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि बुधवार को एमडीएम हाॅस्पिटल की एक महिला नर्सिंगकर्मी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार की रात को उसकी ड्यूटी हॉस्पिटल के एक वार्ड में थी। रात को उसके साथ ही एक कर्मचारी ने ड्यूटी रूम में आकर उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच पश्चिम एसीपी छवि शर्मा करेंगी।
आरोपी को किया जाएगा सस्पेंड
एमडीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया ने बताया कि महिला नर्सिंगकर्मी के साथ स्टाफ द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इसको लेकर आरोपी कर्मचारी को निलंबित करने की कार्रवाई को शुरू कर दिया गया है। भविष्य में हॉस्पिटल में ऐसी घटना फिर से न हो इसको लेकर रात को समय महिला स्टाफ के लिए सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी।