राजस्थान में मुंबई पुलिस ने बड़ी छापेमारी, करोड़ रुपए की ड्रग्स की गयी बरामद

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर के मोगरा में मुंबई पुलिस ने बड़ी छापेमारी की है. पुलिस ने करीब 100 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की है. मुंबई पुलिस के ज्वॉइंट कमिश्नर सत्यनारायण चौधरी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
जोधपुर के मोगरा में मुंबई पुलिस की छापेमारी
— First India News (@1stIndiaNews) May 12, 2024
करीब 100 करोड़ रुपए की ड्रग्स की गई बरामद, मुंबई पुलिस के ज्वॉइंट कमिश्नर सत्यनारायण चौधरी की...#Jodhpur #RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @CPMumbaiPolice @CP_Jodhpur @satyatv99_news pic.twitter.com/laXcjXiZyT
जोधपुर के मोगरा में मुंबई पुलिस की छापेमारी
— First India News (@1stIndiaNews) May 12, 2024
करीब 100 करोड़ रुपए की ड्रग्स की गई बरामद, मुंबई पुलिस के ज्वॉइंट कमिश्नर सत्यनारायण चौधरी की...#Jodhpur #RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @CPMumbaiPolice @CP_Jodhpur @satyatv99_news pic.twitter.com/laXcjXiZyT
मिली जानकारी के मुताबिक जोधपुर के मोगरा से मुंबई में ड्रग्स की सप्लाई होती थी. ऐसे में पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया और 100 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की. पिछले काफी दिनों से मुंबई पुलिस को शिकायतें मिल रही थी. ऐसे में आज शिकायत पर मुंबई पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए कार्रवाई की.