Aapka Rajasthan

Jodhpur धर्मेंद्र यादव भीलवाड़ा, राममूर्ति जोशी होंगे जिला ग्रामीण के नए एसपी

 
Jodhpur धर्मेंद्र यादव भीलवाड़ा, राममूर्ति जोशी होंगे जिला ग्रामीण के नए एसपी

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर राज्य सरकार ने देर रात बड़ा फेरबदल करते हुए रविवार आधी रात को लिस्ट जारी कर 22 IAS और 58 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। 7 माह बाद जारी हुई इस तबादला सूची में 15 जिलों के एसपी और दो रेंज आईजी भी बदल दिए गए हैं। इसी क्रम में अब जोधपुर ग्रामीण के एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव का तबादला भीलवाड़ा कर दिया है। उनकी जगह अब राम मूर्ति जोशी ग्रामीण के नए एसपी होंगे।

राममूर्ति जोशी जोधपुर ग्रामीण और धर्मेंद्र सिंह यादव भीलवाड़ा एसपी होंगे। उन्हें शाहपुरा का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। - Dainik Bhaskar

राम मूर्ति जोशी अजमेर जीआरपी के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। अब जोधपुर ग्रामीण एसपी का कार्यभार संभालेंगे। उनके सामने ग्रामीण क्षेत्रों में नशे की तस्करी नेटवर्क को तोड़ने की चुन्नौती रहेगी।बता दें की वर्तमान एसपी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण पुलिस ने नशा तस्करी को लेकर कई बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया था। उस समय जोधपुर ग्रामीण में फलोदी क्षेत्र के थाने भी शामिल थे। बाद ने फलोदी को नया जिला बना दिया गया। यादव को शाहपुरा का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।