Aapka Rajasthan

Jodhpur मंड्रेला में खाटूश्याम बाबा के जन्मदिन पर होगा दीपोत्सव

 
मंड्रेला में खाटूश्याम बाबा के जन्मदिन पर होगा दीपोत्सव

जोधपुर न्यूज़ डेस्क मंड्रेला के पिलानी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में खाटू नरेश श्याम बाबा का जन्मदिन गुरुवार को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम शरण महिला मंडल की ओर से आयोजित होगा। मंडल अध्यक्ष सविता शर्मा और कोषाध्यक्ष बबिता चोखानी ने बताया कि श्याम बाबा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्री श्याम मंदिर परिसर में गुरुवार 23 नवंबर दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक भव्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कार्यक्रम के दौरान महिला कलाकारों द्वारा भजनों का रसपान, विशाल दीपोत्सव और श्याम बाबा का केक काटा जाएगा। इसके साथ ही श्याम बाबा का श्रृंगार और रंगीन गुब्बारों से सजा मंदिर भव्य आकर्षण का केंद्र होगा।

हेरिटेज लुक में सजेगा बाबा श्याम का दरबार 
श्याम बाबा के जन्मदिन पर आयोजित हो रही संकीर्तन संध्या में उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से श्याम बाबा का हेरिटेज लुक में विशाल दरबार बनाने के लिए कारीगर बुलाए गए हैं. संकीर्तन संध्या में बाबा के छप्पन भोग की झांकी, पावन अखण्ड ज्योति के साथ ही पुष्प और इत्र वर्षा का आयोजन भी किया जायेगा. 3 नवंबर को नहर के किनारे गांधी पार्क के पास प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित बाबा श्याम के परिसर में संकीर्तन संध्या का आयोजन किया जायेगा. 

जिसमे ग्वालियर की रशिम ओझा, आगरा की दीक्षा शर्मा और स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देकर भक्तों को निहाल करेंगे. चार नवंबर को बाबा श्याम का जन्मदिन होने पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा. जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेकर बाबा की आरती करेंगे और पांच नवंबर को श्याम बाबा के दरबार में अर्जी लगाई जाएगी. जिससे बाबा सभी की मनोकामना पूर्ण करेंगे. 

क्या कहा श्याम बाबा मंदिर के महंत ने?
श्याम बाबा मंदिर के महंत रोहित महाराज ने बताया है कि जिस तरह से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है, उसी तरह देवउठनी ग्यारस को श्याम बाबा का अवतार हुआ था. पहले तो सिर्फ हिंदुस्तान में ही श्याम बाबा का जन्मदिन मनाया जाता था, अब पूरी दुनिया में श्याम बाबा का जन्मदिन मनाया जा रहा है. श्याम बाबा के विशाल दरबार को सजाने के लिए उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से कारीगरों को बुलाया गया है और देश कई राज्यों से अलग-अलग तरह के फूल मंगाए गए है. जिनसे बाबा का दरबार सजाया जायेगा. सभी श्रद्धालुओं से अपील भी की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर श्याम बाबा के दर्शन कर पुण्य प्राप्त करें.