सावधान! कीटनाशक पदार्थ खरीदने के नाम Jodhpur में चल रहा तगड़ा स्कैम, ओसियां के व्यापारी को लगा दिया लाखों का चूना
जोधपुर न्यूज़ डेस्क - कीटनाशक खरीदने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। व्यापारी ने जोधपुर के करवड़ थाने में मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि व्यापारी से माल भेजने के नाम पर पैसे लिए गए और सामने वाली फर्म ने माल नहीं भेजा। जिस पते पर फर्म चल रही थी, वहां पहुंचे तो कोई फर्म नहीं मिली। इस संबंध में व्यापारी की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। अनिल विश्नोई ने रिपोर्ट में बताया कि वह 2 साल से कृषि एग्रो और खाद बीज बेचने का काम कर रहा है। उसके रिश्तेदार की ओसियां में श्रीराम कृषि सेवा केंद्र के नाम से दुकान है। वह खुद भी उनके साथ काम करता है। दुकान पर खरपतवारनाशक खरीदने के लिए उसने फोन पर ऑनलाइन विज्ञापन देखा तो फर्म रिद्धि सिद्धि ऑपरेशन देहरादून के नाम से थी। उससे संपर्क किया तो नितिन सिंघल नाम के व्यक्ति ने खुद को कंपनी का मालिक बताया। उसने सस्ते रेट पर माल उपलब्ध कराने का भरोसा दिया और आधी पेमेंट एडवांस में खाते में जमा कराने की बात कही।
उसकी बातों पर विश्वास करके उसने 24 अक्टूबर 2024 को 4.50 लाख रुपये एडवांस के तौर पर जमा करा दिए। पेमेंट जमा कराने के बाद 29 नवंबर को माल का बिल भी भेज दिया, लेकिन माल नहीं भेजा गया। इसके बाद 10 दिसंबर को वह कंपनी के पते पर देहरादून भी गया, लेकिन कंपनी के मालिक ने फोन नहीं उठाया। शक होने पर वह जिस पते पर पहुंचा, वहां कोई फर्म नहीं थी। इस पर पीड़ित की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। फिलहाल पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।
