Jodhpur नाबालिग बहनों के शव नहर में मिले, बलात्कार व हत्या का आरोप

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जिले के चामून थाना क्षेत्र से लापता दो छोटी बहनों की लाश शुक्रवार को गगड़ी स्थित राजीव गांधी लिफ्ट नहर में मिलने से सनसनी फैल गयी. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर लाश नहर में फेंकने का आरोप लगाया है। आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष दीपसिंह भाटी ने बताया कि चामू थाना क्षेत्र के एक कुएं पर किसान है और अपने परिवार के साथ वहीं रहता है. गत 24 मई को पति-पत्नी पड़ोस के खेत में कृषि कार्य करने गए थे।
घर में तीन छोटी बेटियां थीं। 17 व 16 साल की दो बहनें शीतल पेय लाने का आदेश देकर दोपहर सवा तीन बजे घर से निकली, लेकिन घर नहीं लौटी। जब वह शाम तक घर नहीं आया तो तीसरी बेटी ने अपने पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी। पिता ने किसी परिचित के मोबाइल पर बात की तो कानाराम जाट से बात की। जिसने कहा था कि दोनों बहनें सोडा पीकर घर आएंगी। घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों बहनों का पता नहीं चला।
पिता ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था।इस बीच राजीव गांधी लिफ्ट चैनल पर तलाशी ली गई। दोनों बहनों की चप्पल-जूते नहर के पास मिले हैं। रहवासियों की मदद से नहर की तलाशी ली तो एक किशोर का शव मिला। एसडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से आज शुक्रवार सुबह दूसरी बहन का शव भी मिल गया। अस्पताल डी बालासर की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के बाद लाशों को परिजनों को सौंप दिया गया।
बलात्कार और हत्या के आरोप
परिजनों ने कानाराम व अन्य पर दो छोटी बहनों का अपहरण कर उनकी हत्या कर शव को नहर में फेंकने का आरोप लगाया है. लिखित शिकायत को अपहरण की प्राथमिकी में शामिल किया गया था। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दोनों बहनें युवक से मिलने गई थींपुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेंद्र सिंह यादव का कहना है कि मारे गए लोगों में से एक का आरोपी युवक से प्रेम संबंध था। युवक की शादी होने वाली है। ऐसे में युवती उससे मिलने गई। बहन भी साथ थी। उसके बाद दोनों बच्चियों के नहर में गिरने या उनकी हत्या कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है.