Aapka Rajasthan

NCB की बड़ी कार्रवाई! जयपुर-जोधपुर की संयुक्त टीम ने पकड़ा करोड़ों रूपए का गांजा, कई आरोपी गिरफ्तार

 
NCB की बड़ी कार्रवाई! जयपुर-जोधपुर की संयुक्त टीम ने पकड़ा करोड़ों रूपए का गांजा, कई आरोपी गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.48 करोड़ रुपए का गांजा जब्त किया है। इसके साथ ही एक अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। जोधपुर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) राजस्थान ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जयपुर और जोधपुर की संयुक्त टीमों ने टोंक में कार्रवाई करते हुए करीब तीन सौ किलोग्राम गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की अनुमानित बाजार कीमत 1.48 करोड़ रुपए बताई जा रही है। गोपनीय सूचना के आधार पर एनसीबी की संयुक्त टीम ने 19 मई की रात टोंक के सोनवा टोल प्लाजा पर यह कार्रवाई की।

एनसीबी को मिला था पुख्ता इनपुट
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर (जोधपुर-जयपुर) आईआरएस घनश्याम सोनी ने बताया कि जोधपुर एनसीबी के पास अहम इनपुट था। उसी आधार पर एनसीबी की टेक्निकल सर्विलांस यूनिट लगातार इस पर काम कर रही थी। जिसमें 290 पैकेटों में कुल 296.204 किलोग्राम गांजा छिपाकर रखा गया था।

कार्रवाई के दौरान एनसीबी की टीम ने ट्रक के चालक व सहचालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा मादक पदार्थ प्राप्त करने वाले को भी पकड़ लिया। जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी के अनुसार इस कार्रवाई में टोंक व सीकर जिले के पुलिस अधीक्षकों की भी अहम भूमिका रही। अब गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों से इस तस्करी नेटवर्क की गहनता से जांच की जा रही है तथा गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

आम नागरिकों से अपील
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर सोनी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नशे की आदत को जड़ से खत्म करने के लिए एनसीबी का सहयोग करें। अगर किसी के पास मादक पदार्थ से संबंधित कोई जानकारी है तो वह गोपनीय रूप से मानस पोर्टल या 1933 हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी तथा उन्हें उचित इनाम भी दिया जाएगा।