Aapka Rajasthan

Jodhpur एमडीएम अस्पताल में चोरी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

 
Jodhpur एमडीएम अस्पताल में चोरी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर एमडीएम हॉस्पिटल के वार्डों में लगे एसी के आउटर चोरी होने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी करते नजर आ रहे है। बुधवार को शास्त्री नगर थाना पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया।

हॉस्पिटल के सीसीटीवी में नजर आए चोर। - Dainik Bhaskar

शास्त्री नगर थानाधिकारी देवेंद्रसिंह देवड़ा ने बताया- सोमवार रात एमडीएम हॉस्पिटल में लगे एयर कंडीशनर के दो आउटर को किसी ने चोरी कर लिया था। हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज जांच करने पर दो युवक इन आउटर को बाइक पर ले जाते नजर आए थे। फुटेज के आधार पर पुलिस ने बम्बा मोहल्ला निवासी अमन पुत्र रोभन खां उर्फ शकील अहमद और पुराने स्टेडियम के पास निवासी अरशद पुत्र नासिर खान को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए आउटर बरामद कर लिए है।