Aapka Rajasthan

jodhpur संस्कृत स्कूल को श्रमिक कॉलोनी में आवंटित जमीन पर किए गए अतिक्रमण हटाए

 
;

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, शहर की श्रमिक कॉलोनी वार्ड नंबर 37 में नगर निगम साउथ द्वारा संस्कृत विद्यालय को आवंटित भूमि पर बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. करीब 2 घंटे तक चली इस कार्रवाई में निगम की टीम ने सभी अतिक्रमणकारियों को हटाकर जमीन स्कूल को सौंप दी.उपायुक्त राकेश शर्मा ने बताया कि वार्ड क्रमांक 37 श्रमिक कॉलोनी में संचालित राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय एक हॉल में चलाया जा रहा था, जिस पर निगम ने स्कूल के समीप स्थित लगभग डेढ़ बीघा जमीन दक्षिण की ओर से स्कूल को आवंटित की थी. . जमीन पर कुछ कब्जाधारियों ने कब्जा कर लिया था। इस संबंध में पूर्व में अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे।

अपनी तरफ से अतिक्रमण नहीं हटाने पर उपायुक्त शर्मा के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक निरंजन चौधरी श्रवण चौधरी की टीम ने करीब 2 घंटे तक विशेष अभियान चलाकर शांतिपूर्ण तरीके से पूरी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया और स्कूल प्रशासन को सौंप दिया। इस मौके पर पुलिस बल सहित वार्ड पार्षद सुरेश मेघवाल व बासनी थानाध्यक्ष पाना चौधरी मौजूद रहे.