Rajasthan Breaking News: जोधपुर में बेटे ने कुल्हाडी मार की पिता की हत्या, परिवार सहित पानी के टांके में कूद कर की आत्महत्या
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर जोधपुर जिले से सामने आई है। जोधपुर जिले के लोहावट में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव टांके में मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना पिलवा के विश्नोई की ढाणी की बताई जा रही है। सूचना पर सीआई बद्रीप्रसाद ने जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी है। इसके बाद एफएसएल सहित अन्य टीमों को मौके पर बुलाया गया है।
वहीं प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार एक युवक ने पहले खेत पर अपने पिता को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद घर पहुंचकर सभी के खाने में नींद की गोलियां मिला दी और उसेक बाद सभी को टांके में फेंक दिया। फिर खुद ने सुसाइड कर जीवन समाप्त कर लिया है। इस घटना में कुल पांच लोगों की मौत हो गई है।
लोहावट थाना के सीआई बद्री प्रसाद के अनुसार गुरुवार शाम बेटे ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। उसके बाद वह मौके से फरार हो गया। लोगों को जानकारी मिलने पर उन्होंने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पिता को मार कर बेटे ने परिवार के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। इससे सभी बेहोश हो गए। उसके बाद उसने सभी को पानी के टांके में फेंकर कर खुद ने भी टांके में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया है।