Rajasthan Breaking News: जोधपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई हुई पूरी, विभाग ने किया 100 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर जोधपुर जिले से सामने आ रहीं है। जोधपुर में आयकर विभाग ने हस्तशिल्प निर्यात और रियल एस्टेट से जुड़े एक कारोबारी समूह के 25 ठिकानों पर छापेमारी की है, जो आज पूरी हो गई है। यहां विभाग ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का खुलासा हुआ है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बताया है कि 16 जून को इस कारोबारी समूह के राजस्थान और मुंबई स्थित 25 ठिकानों पर आयकर विभाग ने सघन तलाशी अभियान चलाया था। यह समूह हस्तशिल्प निर्यात से लेकर रियल एस्टेट तक के कारोबार से जुड़ा हुआ है।
प्रदेश में प्री मानसून की बारिश का कोटा हुआ पूरा, जल्द हो सकती है मानसून की एंट्री
#Jodhpur
— चंद्र शेखर व्यास (@ShekharVyas10) June 16, 2022
In the #Income_Tax Department action, raids were conducted at about two dozen places. pic.twitter.com/QIGnOaDzaI
सीबीडीटी ने बताया कि छापे के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों से संकेत मिलता है कि कारोबारी समूह ने अचल संपत्ति के कारोबार में बेहिसाब नकद लेनदेन के साथ-साथ फर्जी खरीद बिल प्राप्त किया है। तलाशी अभियान के दौरान आयकर विभाग ने कई अहम दस्तावेज बरामद किए जिनसे पता चला कि यह समूह रियल एस्टेट कारोबार में अघोषित नकद लेनदेन में संलिप्त रहा है। इसके अलावा फर्जी खरीद बिल भी बरामद किए गए हैं। आयकर विभाग ने तलाशी अभियान के दौरान 1.3 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित नकदी और 7.9 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने के आभूषण भी जब्त किए हैं।
आयकर विभाग ने इस कार्रवाई में 100 करोड़ से अधिक की अघोषित आय का खुलासा किया है। आज विभाग की टीम ने वार्ता कर इस कार्रवाई के पूरी होने की जानकारी दी है।