Jodhpur रोडवेज बस के आगे लगाया ऑटो कंडक्टर के साथ मारपीट बारहवीं रोड चौराहे की घटना

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर शहर के व्यस्त मार्गों में से एक ट्वेल्थ रोड चौराहे के बुकिंग सेंटर पर खड़ी रोडवेज बस के आगे ऑटो लगाकर रुपये छीनने की घटना सामने आई है.चौहटन निवासी बस परिचालक जोगाराम बेनीवाल (19) ने बताया कि वह एक जनवरी से जयपुर बाड़मेर रोड पर रोडवेज बस में परिचालक के पद पर कार्यरत है। प्रतिदिन की भांति आज सुबह भी चालक कानाराम (कानाराम) को लेकर सुबह सात बजे जयपुर से रवाना हुआ। 30), पचपदरा निवासी है।चालक ने हॉर्न बजाया, लेकिन फिर भी ऑटो नहीं हिला। इस पर वह ऑटो चालक को मनाने के लिए बस से उतर गया, इसी बीच विवाद में ऑटो सवार चार बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।बस कंडक्टर जोगाराम ने बताया कि उसकी जेब में टिकट के पैसे थे। इस मारपीट के दौरान बदमाशों ने उसकी जेब में रखे पैसे उड़ा लिए और टिकट मशीन भी तोड़ दी। लकड़ी के डंडे से उसकी पिटाई की। इससे उनके चेहरे और आंख के पास चोट आई है।
आसपास की दुकानों के सीसीटीवी बंद
वहीं, इस घटना के बाद आसपास की दुकानों के सीसीटीवी भी बंद नजर आए। जबकि शहर का मुख्य मार्ग होने और ग्राहकों की भारी भीड़ होने के बावजूद यहां भी दुकानदार की लापरवाही सामने आई है. इंदिरा रसोई का कैमरा भी बंद मिला।जिस स्थान पर घटना हुई है वहां कई दुकानदारों ने सड़क और फुटपाथ पर कब्जा कर लिया है। मिठाई दुकानदार ने सर्विस लेन पर अतिक्रमण कर कुर्सियां लगा रखी हैं, जिससे यहां आवागमन भी बाधित है।बस स्टॉप के आसपास अतिक्रमण के कारण सड़क पर ही वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। सोमवार को भी बस के सामने टैक्सी हटाने को लेकर विवाद हुआ और बदमाशों ने कंडक्टर व चालक की पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।इस पूरे मामले को लेकर देव नगर थानाध्यक्ष जयकिशन ने बताया कि बस का कंडक्टर और चालक दोनों संविदा पर कार्यरत हैं. उसने बताया कि ऑटो को साइट से हटाने के विवाद में उसके साथ मारपीट की गई।