Aapka Rajasthan

Jodhpur एडवोकेट का धरना जारी नुकसान की भरपाई की मांग चुनावी माहाैल में उम्मीदवार दे रहे आश्वासन

 
;

जोधपुर न्यूज़ डेस्क,जोधपुर हाईकोर्ट हेरिटेज बिल्डिंग में इन दिनों माहौल गर्म है। एक तरफ राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर आंदोलन चल रहा है तो दूसरी तरफ वकीलों का धरना चल रहा है. धरना प्रदर्शन इसलिए है क्योंकि निगम ने बिना कोई नोटिस दिए वकीलों की मेज उठा ली। वकील सड़क पर उतरे तो निगम ने टेबल लौटा दी, लेकिन वकील अब भी नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. इधर अधिवक्ता के चुनाव में प्रत्याशी प्रचार व वोट बैंक को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. प्रत्याशी प्रदर्शनकारी वकीलों को आश्वासन देते नजर आ रहे हैं कि चुनाव परिणाम आने के बाद वे मंच और टेबल लगा देंगे. फिलहाल करीब 100 अधिवक्ता मैदान में आ चुके हैं। 

बता दें कि अधिवक्ताओं को कोर्ट परिसर, जोधपुर जिला व जोधपुर महानगर के सामने एसबीआई भवन के पास टेबल आवंटित किए गए थे. जहां अधिवक्ता अपना कार्य कर रहे थे। कई ने कंप्यूटर आदि लगा रखे थे। ऐसे में वहां स्थित एसबीआई बैंक के प्रबंधक की शिकायत पर नगर निगम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए चबूतरे तोड़ दिए और मेज उखाड़ दिए। इसके बाद वकीलों का गुस्सा फूटा और पिछले गेट पर ताला लगाकर रविवार को धरने पर बैठ गए। वकीलों की नाराजगी पर निगम बैकफुट पर आया और मेज कुर्सी, कम्प्यूटर वापस कर दिया। लेकिन वकील आज भी धरने पर बैठे रहे.

अधिवक्ता उमेश कल्ला ने बताया कि अवकाश के दिन अधिवक्ताओं के कक्ष में तोड़फोड़ की गयी. वकील के विरोध के बाद निगम ने मेज कुर्सी वापस कर दी लेकिन निगम ने व्यवस्था वापस दिलाने का दिया आश्वासन पूरा नहीं किया. अधिवक्ता रामप्रसाद सिघरिया ने बताया कि जो समझौता हुआ था, उसे पूरा नहीं करना वकीलों के साथ अन्याय है। अधिवक्ता विक्रमादित्य ने कहा कि अधिवक्ता संघ की अनुमति से यहां व्यवस्था की गई थी, लेकिन बिना सूचना के हटा दी गई, जो गलत है।वकीलों का कहना है कि बार एसोसिएशन को कोई सूचना नहीं दी गई।