Aapka Rajasthan

Jodhpurपुरानी पेंशन के लिए अब लामबंद हुए डाकघर कर्मचारी , मुख्य डाकघर के बाहर धरना, केंद्र सरकार को चेतावनी

 
;

जोधपुर न्यूज़ डेस्क,पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए आपको डाकघर के कर्मचारी भी लामबंद हो गए हैं| सोमवार को मुख्य डाकघर के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार को चेतावनी दी|भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में सरकारी राष्ट्रीय कर्मचारी परिसंघ के आह्वान पर भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के सभी संघों ने प्रधान डाकघर जोधपुर मुख्यालय पर गेट मीटिंग एवं धरना प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री को यह संदेश दिया कि यदि सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री के ज्ञापन को सरकार ने अनदेखी करने का प्रयास किया तो यह 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव में सरकार के लिए भारी पड़ सकता है|

जब देश के सभी मौजूदा एवं पूर्व सांसद, राज्यसभा सदस्य, विधायक, विधानसभा परिषद जितनी बार लोकसभा-विधानसभा जाते हैं पेंशन के हकदार हो जाते हैं तो भारत सरकार का कर्मचारी संपूर्ण जीवन देकर बुढ़ापे में पेंशन पाने का हक़दार क्यों नहीं है |रेल डाक संघ के क्षेत्रीय सचिव चंद्र शेखर शर्मा ने बताया कि यदि सरकार जल्द फैसला नहीं लेती है तो बड़े आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहें। प्रदर्शन में अनिल टाक, मनोज मीना, हरीश राठौर, उमेश, रतन लाल व अन्य सदस्य मौजूद रहे।