Aapka Rajasthan

Jodhpur में बजरी से भरे डंपर हुए जब्त, 6 लाख रुपए जुर्माना ,लूणी पुलिस व खनन विभाग की टीम करेगी कार्रवाई

 
;

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, लूनी पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लूनी नदी से अवैध बजरी खनन व परिवहन में लगे 6 डंपरों को बुधवार को जब्त कर लिया. इस दौरान डंपर पर छह लाख का जुर्माना भी लगाया गया। टीम की इस कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप मच गया। खनन करने वाले मौके से फरार हो गए।खनिज विभाग के प्रेम प्रकाश ने बताया कि अवैध बजरी खनन को लेकर लूनी पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की गयी. इस दौरान बजरी से भरे 3 डंपर और 3 खाली डंपर अवैध बजरी का परिवहन करते पकड़े गए। इसके बाद उन्हें लूनी थाने लाया गया। जहां आगे की कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही अवैध खनन माफिया नदी के आसपास की जगह से फरार हो गये.
टीम ने रोहिचा, फिंच, भचराना में अवैध बजरी ले जा रहे डंपरों को पकड़ा। उन पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। डंपर पर कुल छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।गौरतलब है कि लूनी नदी में बजरी के अवैध खनन व परिवहन को लेकर ग्रामीण लगातार पुलिस व खनन विभाग से कार्रवाई की मांग कर रहे थे. ऐसे में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।