Jodhpur 799 स्टूडेंट को मिलेगी डिग्री, नए इनोवेशन करने वाले स्टूडेंट का भी होगा सम्मान
जोधपुर न्यूज़ डेस्क आईआईटी जोधपुर में मंगलवार को दीक्षांत समारोह होगा। समारोह में संस्थान के 799 स्टूडेंट को डिग्री दी जाएगी। वहीं 20 स्टूडेंट को डिप्लोमा दिया जाएगा।इसको लेकर यहां तैयारियां पूर्ण की गई है।आईआईटी के निदेशक प्रो. शांतनु चौधरी ने बताया कि 21 नवंबर को दोपहर 3 बजे से 9वां दीक्षांत समारोह ज्ञानचंद घोष लेक्चर हॉल परिसर में होगा। इसकी अध्यक्षता आईआईटी जोधपुर के शासक मंडल अध्यक्ष एएस किरण कुमार करेंगे। जबकि मुख्य अतिथि अंतरिक्ष आयोग एवं इसरो के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सचिव अंतरिक्ष विभाग के राधाकृष्णन होंगे। BIT मेसरा के कुलपति प्रोफेसर इंद्र नीलमना और विजय चंद्र होंगे। समारोह में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट को मेडल देकर भी सम्मानित किया जाएगा। प्रोफेसर शांतनु चौधरी ने बताया कि आईआईटी में न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत विभिन्न प्रकार के कोर्स भी करवाए जा रहे हैं। 2023-24 के लिए भी कई इनोवेटिव एकेडमिक प्रोग्राम भी शुरू किए गए। इस साल 24 पेटेंट आवेदन फाइल किए गए।