Aapka Rajasthan

17 साल के नाबालिग लड़के के पीछे पड़े 25 पुलिसवाले, जानें क्या है पूरा मामला

 
17 साल के नाबालिग लड़के के पीछे पड़े 25 पुलिसवाले, जानें क्या है पूरा मामला 

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के जोधपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक बड़ी मादक पदार्थ तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 34 किलो डोडा पोस्त और चूरा बरामद किया है। यह कार्रवाई पाल रोड स्थित मिल्कमैन कॉलोनी में हुई, जहां एनसीबी ने एक मकान में दबिश दी। मकान सोनाराम बिश्नोई का था, जो मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पहले भी संदिग्ध रहा है। हालांकि, इस दौरान वह मकान पर मौजूद नहीं था, लेकिन उसका बेटा दिनेश वहां था जो भी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि करीब बीस से पच्चीस पुलिसवालों ने रेड की है।

डोडा पोस्त वाली चक्की भी लगा रखी थी…

एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि सूचना के आधार पर टीम ने मकान की तलाशी ली, जिसमें प्लास्टिक कट्टों और टब में 34 किलो डोडा पोस्त और चूरा मिला। इसके साथ ही डोडा पोस्त पीसने वाली चक्की भी बरामद की गई, जिसका इस्तेमाल आरोपी छोटी-छोटी मात्रा में मादक पदार्थ बेचने के लिए करता था। इसके अलावा, मौके पर एक बाल अपचारी भी पकड़ा गया, जिसे सुरक्षा में लिया गया। बाल अपचारी ने बताया कि उसे काम नहीं मिला तो वह दिनेश के घर आकर चक्की चलाने लगा। यहां भूरे रंग का पाउडर पीसा जाता था।

पुलिस ने इन चार लोगों को किया  गिरफ्तार

उधर अलग-अलग इलाकों में रेड के दौरान एनसीबी ने मादक पदार्थ खरीदने के लिए उपस्थित चार लोगों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में मसूरिया की दुर्गादास कॉलोनी निवासी बाबूलाल प्रजापत, चानणा भाखर निवासी अयान खान, हड्डी मील निवासी सोहित शाह और खाण्डा फलसा निवासी फरहान शामिल हैं। इन सभी पर शांतिभंग का आरोप लगाया गया है।

एनसीबी टीम ने की शानदार पहल

सोनाराम बिश्नोई के खिलाफ पहले भी मादक पदार्थ तस्करी के मामले दर्ज हैं और अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं, इस मामले के उजागर होने के बाद शास्त्रीनगर इलाके में मादक पदार्थ की खरीद.फरोख्त का मामला भी सामने आया है, जहां दिनभर खरीदने वालों की आवाजाही रहती है। एनसीबी की इस कार्रवाई ने मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है।