Aapka Rajasthan

Jodhpur में दूसरी मंजिल से बालकनी सड़क पर गिरी, 2 की मौत

 
Jodhpur में दूसरी मंजिल से बालकनी सड़क पर गिरी, 2 की मौत

जोधपुर न्यूज़ डेस्क,  पुलिस कमिश्नरेट के नागौरी गेट थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी में सोमवार शाम 5 बजे निर्माण कार्य के दौरान मकान की बालकनी गिर गई। घटना में मौके पर काम कर रहे दो श्रमिक गंभीर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया।

जहां उदय मंदिर में साहो की मस्जिद निवासी जाहिद (22) पुत्र मोहम्मद ने हॉस्पिटल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। वहीं कुछ देर बाद उदय मंदिर निवासी मोहम्मद दानिश (30) पुत्र शहजाद की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे के बारे में जानकारी ली।

दरअसल जनता कॉलोनी में जाहिदा के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है पिछले तीन दिनों से हुई बारिश के चलते निर्माण कार्य बाधित था। सोमवार शाम को अचानक की मकान की बालकनी गिर गई जिसमें दोनों श्रमिक मलबे में दबने से घायल हो गए थे।

हादसा हुआ उस समय मकान की दूसरी मंजिल की बालकनी पर तीन लोग काम कर रहे थे। अचानक गिरने की वजह से 2 युवक गंभीर घायल हो गए। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया। जहां दोनों की मौत हो गई।

मौके पर काम कर रहे युवक अफजल ने बताया- घटना हुई उस समय दूसरी मंजिल की बालकनी पर दो मजदूर काम कर रहे थे। वे छत पर सीमेंट का मसाला बना रहे थे। मैं कंधे पर तगारी लेकर दो कदम आगे गया तभी अचानक धमाके के साथ पीछे की दीवार सहित बालकनी गिर गई। जिससे दानिश ओर जाहिद नीचे गिर पड़े।