Aapka Rajasthan

Jodhpur में दो दिन में बिजली चोरी व दुरुपयोग के 1740 मामले, गंगानगर में सबसे अधिक 192 व सिरोही में सबसे कम 22 मामले

 
जोधपुर में दो दिन में बिजली चोरी व दुरुपयोग के 1740 मामले, गंगानगर में सबसे अधिक 192 व सिरोही में सबसे कम 22 मामले

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर डिस्कॉम ने विशेष सतर्कता जांच अभियान चलाकर 19 व 20 सितंबर 2022 को बिजली चोरी और बिजली के दुरूपयोग के 1740 मामले दर्ज किए हैं। इन मामलों में 193.65 लाख बिजली चोरी का अनुमान है। इनमें से सबसे ज्यादा 192 केस गंगानगर से और सबसे कम 22 केस सिरोही से पकड़े गए हैं।

अधीक्षण अभियंता विजिलेंस जेएस पनु ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम ने दो दिनों तक विभिन्न अंचलों में विशेष सतर्कता निरीक्षण अभियान चलाया। इस अभियान के तहत जोधपुर सिटी सर्कल में 50, जोधपुर जिला सर्कल में 173, पाली में 59, सिरोही में 22, जालोर में 102, बाड़मेर में 97, जैसलमेर में 31, बीकानेर जिला वृत्त 108, गंगानगर 192 , हनुमानगढ़ 138 और चूरू में 159 प्रकरण बिजली चोरी के दर्ज किए गए हैं।

इसी प्रकार बिजली दुरुपयोग के कुल 534 प्रकरण दर्ज किए हैं। इन मामलों में 43.8 लाख रुपए अनुमानित किए गए है। जोधपुर सिटी सर्कल में 42, जोधपुर जिला वृत्त 36, पाली 72, सिरोही 15, जालौर 108, बाड़मेर 153, जैसलमेर 7, बीकानेर जिला वृत्त में 15, गंगानगर में 28, हनुमानगढ़ में 34 और चूरू वृत्त में 24 बिजली दुरूपयोग के मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा 75 अन्य प्रकरण दर्ज किए गए हैं।