Aapka Rajasthan

Jhunjhunu चिड़ावा में चेतना सप्ताह के तहत जागरूकता शिविर में दिलाई जल संरक्षण की शपथ

 
Jhunjhunu चिड़ावा में चेतना सप्ताह के तहत जागरूकता शिविर में दिलाई जल संरक्षण की शपथ

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर झुंझुनू जिला उपभोक्ता समिति द्वारा उपभोक्ता जागरूकता एवं जल संरक्षण के लिए चलाए जा रहे उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह के तहत विश्व उपभोक्ता दिवस पर शहर के तीन शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी दी और जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को जल भक्त बनाने का संकल्प लिया.

इस दौरान विशिष्ट अतिथि विद्यालय निदेशक आंचल भगेरिया, समिति के जिला संगठन मंत्री कैप्टन शंकर लाल महरानिया, प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम सुखाड़िया, जिला मंत्री तेज प्रकाश सोनी, नगर अध्यक्ष रजनीकांत मिश्रा व जिला कार्यकारिणी सदस्य गिरधर गोपाल महमिया रहे. शासकीय जमनादास अदुकिया स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रदीप मोदी ने की. इस दौरान उपस्थित शिक्षकों व विद्यार्थियों ने शोषण का विरोध करने व पानी की बर्बादी रोकने व जल भक्त बनने की शपथ ली। शहर के राजकीय विद्यालय बागवान के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य महेंद्र वर्मा ने की. यहां भी सभी ने जल भक्त होने की शपथ ली। इस दौरान गणमान्य व्यक्ति, छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद रहे।