बोलेरो की आमने सामने भीषण भिड़ंत में दंपती सहित तीन की मौत, वीडियो देख आंखो से निकल आएंगे आंसू
झुंझुनूं न्यूज़ डेस्क, झुंझुनूं के मलसीसर में रविवार को दो बोलेरो गाड़ियों में आमने-सामने की भिड़ंत हाे गई। भीषण हादसे में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत और चार अन्य घायल हो गए। एक की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया। हादसा रामपुरा गांव के पास शाम 4 बजे हुआ।
हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार ने बताया - हादसे में बीदासर निवासी जमनादत्त (74) पुत्र नारायण दत्त, उसकी पत्नी रत्नी (70) और मलसीसर के भूतिया का बास निवासी ड्राइवर रणवीर सिंह (42) की मौत हो गई। ये तीनों एक ही बोलेरो में सवार थे। साथ ही संतोष (72) पत्नी रघुनाथ को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है।
दूसरी बोलेरो में सवार खरोटी राजगढ़, चूरू निवासी अमित (30) पुत्र राम, तन्मय (25) पुत्र भूषण शर्मा और विक्की (35) पुत्र रघुवीर घायल हुए हैं। तीनों को झुंझुनूं के भगवान दास खेतान (बीडीके) अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि हादसे में एक बोलेरा पलटी भी खा गई। जमनादत्त पत्नी के साथ अपने ससुराल लिखवा जाकर लौट रहे थे। जमनादत्त के चार बच्चे हैं। इनमें रामवतार और गणेश खेती करते हैं। राजेश रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में है और सज्जन कुमार निजी कंपनी में है। वहीं, ड्राइवर रणवीर का बेटा राहुल 12वीं और बेटी सालू 11वीं क्लास में पढ़ रही है।
ढलान पर अनियंत्रित हुई बोलेरो
हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार ने बताया -रामपुरा बासड़ी के पास सड़क पर ढलान में एक बोलेरो अनियंत्रित हो गई थी। इससे दोनों वाहन सामने-सामने टकरा गए। वाहनों की टक्कर के बाद तेज धमाका हुआ। इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। दोनों बोलेरो में सवार लोगों को बाहर निकाला।
नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार:सेना के जवान की मौके पर ही मौत, घायल साथी पीबीएम हॉस्पिटल रेफर
बीकानेर में रविवार की शाम नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक आर्मी जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।