Aapka Rajasthan

Jhunjhunu के कासनी इलाके में चोरी की वारदात, लाखों के जेवर और नकदी गायब

 
Jhunjhunu के कासनी इलाके में चोरी की वारदात, लाखों के जेवर और नकदी गायब

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के कासनी गांव में लाखों के गहने और नकदी चोरी होने का मामला सामने है। वारदात के समय परिवार के सदस्य चिड़ावा में शादी समारोह में गया था। घर पर ताला लगा हुआ था। परिवार के सदस्यों ने घर संभाला तो ताले टूटे मिले। इस संबंध में कासनी निवासी ईश्वर सिंह कुमावत ने सूरजगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया।जानकारी के अनुसार ईश्वर कुमावत के भाई महेंद्र कुमावत की बेटी की दो फरवरी को चिड़ावा में शादी होनी है। जिसके लिए परिवार के सभी सदस्य चार दिन पहले ही चिड़ावा आकर शादी की तैयारियों में जुटे थे। पीछे से का में घर पर ताले लगे थे। घर के सदस्यों ने कासनी जाकर घर को संभाला तो बाहर का गेट बंद था।

कासनी में सूने मकान के ताले टूटे - Dainik Bhaskar

अंदर जाकर देखा तो हॉल के गेट का ताला टूटा हुआ था। इसके बाद घर के सदस्यों ने कमरे संभाले तो तीन कमरों के ताले भी टूटे हुए थे। चोरों ने कमरों की अलमारी, बैड में रखे करीब एक लाख 85 हजार रुपए नकद तथा 15-16 लाख के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और चोरों की तलाश शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने है कि चोरों ने घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ने के बजाय दीवार फांदकर वारदात को अंजाम दिया।