Aapka Rajasthan

Jhunjhunu श्याम नगर में दिनदहाड़े घर में चोरी, मामला दर्ज

 
Jhunjhunu श्याम नगर में दिनदहाड़े घर में चोरी, मामला दर्ज 

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू  शहर में दिन दहाड़े चोरी की वारदात की वारदात हो गई। घटना झुंझुनूं शहर के श्याम नगर की है। लोगों ने चोरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मंगलवार रात कोतवाली थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की। कोतवाल ने लोगों को समझाइश की और जल्द ही मामले के खुलासे का आश्वासन दिया। मामले के अनुसार शहर के श्याम नगर के एक मकान से पैदल आए बदमाश घर मे 10 हजार रुपए और लाखों रुपए के गहने चोरी कर ले गए।

घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। जब शाम को वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। घर के सामने मकान में लगे CCTV कैमरे में बदमाश चोरी कर फरार होते नजर आए। पीड़ित के भाई रतिराम ने बताया कि उनकी बहन टीचर है। रोज की तरह, मंगलवार को भी कॉलेज गई हुई थी। मकान के अन्दर टीवी की दराज में 10 हजार रुपए और घर में अन्य जगह जगह गहने रखे हुए थे।लगभग 12 बजे पैदल आए दो अज्ञात व्यक्ति घर के सामने रुके। इधर-उधर रैकी कर मकान में घुस गए। मकान के अंदर आए दोनों युवक ने इधर-उधर ताक झांक की। घर के दरवाजे पर लगा ताला तोड़ कर कर गहने और दस हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए। बदमाशों ने मात्र 20 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार चोर गिरोह सक्रिय है। पहले भी श्याम नगर में चोर वारदात को अंजाम दिया था। श्याम नगर के रहने वाले रतिराम ने बताया की अगर दो दिन मे चोरी की वारदात का खुलासा नहीं होता है तो एसपी ऑफिस के सामने बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।