ये होता है वादा! कहने के 15 दिनों में ही उपराष्ट्रपति धनखड़ ने स्कूल को दिया ये खास तोहफा, अब स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे बच्चे

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क - भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इसी महीने राजस्थान में अपने गृह जिले झुंझुनू के दौरे पर आए थे। वे 5 मार्च को झुंझुनू के सांगासी गांव में स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल गए थे। उन्होंने वहां समय बिताया और बच्चों से बातचीत की। धनखड़ ने वहां विद्यार्थियों और शिक्षकों से कहा कि वर्तमान में शिक्षा प्रणाली में कई बदलाव हो रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक का उपयोग बढ़ रहा है और उन्हें भी इसका उपयोग करना चाहिए। उपराष्ट्रपति ने स्कूल में संसाधनों की जरूरत को समझते हुए विद्यार्थियों के लिए कई घोषणाएं कीं। इसके ठीक 15 दिन बाद उन्होंने अपना वादा पूरा करते हुए स्कूल में इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड भिजवाया।
अधिकारियों ने दिल्ली से मंगवाया बोर्ड
दिल्ली लौटने के बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अपना वादा निभाया और अपने सलाहकार जितेंद्र सिंह के माध्यम से स्कूल में इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड भिजवाया। स्कूल की कक्षा में जब इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगा तो बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। डीईओ सुभाष चंद्र ढाका और एडीईओ उम्मेद महला ने दिल्ली से आए उपराष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों का स्वागत किया और इस सौगात के लिए उनका आभार जताया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी।
कम्प्यूटर लैब और लाइब्रेरी पर भी चर्चा
उपाध्यक्ष धनखड़ ने स्कूल के दौरे के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स बोर्ड के अलावा स्कूल में तीन महीने के अंदर आधुनिक कंप्यूटर लैब बनवाने की भी घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्कूल की लाइब्रेरी के लिए 1000 नई किताबें भेजेंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स बोर्ड सौंपने के लिए दिल्ली से आए अधिकारियों ने स्कूल में कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी पर भी चर्चा की। इसके अलावा स्कूल के विद्यार्थियों को दिल्ली का भ्रमण करवाने की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई।