Aapka Rajasthan

Jhunjhunu सुलताना सीएचसी में नहीं मिला स्टाफ, बाहर बैठा रहा मरीज

 
Jhunjhunu सुलताना सीएचसी में नहीं मिला स्टाफ, बाहर बैठा रहा मरीज

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू  मौसमी बीमारियों को लेकर जहां शासन-प्रशासन अलर्ट मोड़ पर दिख रहा है। प्रत्येक मरीज की निगरानी और मॉनिटनिंग की बात कही जा रही है। वहीं सुलताना के राजकीय सामुदायिक अस्पताल में शनिवार देर शाम को आए डेंगू पॉजिटिव मरीज को काफी देर तक इलाज के लिए डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ का इंतजार करना पड़ा। बाद में कुछ ग्रामीण एकत्र हुए तो आनन-फानन में क्वार्टर से नर्सिंगकर्मी ने आकर मरीज को संभाला। दरअसल, सुलताना के वार्ड 26 निवासी एक व्यक्ति कुछ दिन से डेंगू पॉजिटिव होने के कारण इलाज ले रहा था। शाम को मरीज की तबीयत बिगड़ी तो उसे सरकारी अस्पताल लाया गया।

जहां पर डॉक्टर्स और अन्य कर्मचारियों के चैंबरों बंद थे। अस्पताल में कोई कर्मचारी भी नहीं मिला। जिस कारण मरीज बाहर बैच पर बैठ गया। इस बीच किसी की सूचना पर कुछ ग्रामीण भी अस्पताल पहुंच गए। बाद में अस्पताल के पास के क्वार्टर से नर्सिंगकर्मी बाहर निकली तथा मरीज को अंदर लेकर गई। जहां मरीजों को ड्रीप दी गई। जानकारी के अनुसार मरीज करीब पौने घंटे से ज्यादा समय तक अस्पताल परिसर में बैठा रहा। हालांकि मरीज ने तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए कैमरे के सामने आने से मना कर दिया। उधर, मामला सामने आने के बाद देर रात को सीएचसी प्रभारी डॉ.ज्योति बुगालिया भी अस्पताल पहुंची। हालांकि उन्होंने मामले को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया।कल से स्टाफ को अलर्ट कर दिया जाएगा। स्टाफ भी समय पर मिलेगा। जिसके लिए अलग से लेटर निकाल देंगउच्चाधिकारी से मामले की जानकारी मिली। जिसके बाद सीएचसी प्रभारी से जानकारी ली। प्रभारी ने संबंधित नर्सिंगकर्मी के ड्यूटी से पहले चले जाने की जानकारी दी। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। प्रभारी को भी अस्पताल भेजा गया। जल्द ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।