Aapka Rajasthan

Jhunjhunu प्राचार्य की पहल पर स्टाफ सदस्यों व ग्रामीणों ने जुटाई 75 हजार की राशि

 
Jhunjhunu प्राचार्य की पहल पर स्टाफ सदस्यों व ग्रामीणों ने जुटाई 75 हजार की राशि

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू जाखोद के रौमावी विद्यालय में आधुनिक कंप्यूटर लैब स्थापित की जाएगी। इसके लिए प्रधानाध्यापक की पहल पर कर्मचारियों व ग्रामीणों के सहयोग से 75 हजार 7 सौ रुपये की राशि एकत्रित की गयी है. इस राशि से राज्य सरकार की विशेष योजनान्तर्गत कम्प्यूटर लैब की स्थापना की जायेगी, जिसमें 25 प्रतिशत जनता के सहयोग से तथा 75 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा। प्राचार्य सुरेश पायल ने सीबीईओ सिंहराज सिंघल, एपीसी समग्र शिक्षा कमलेश तेतरवाल, पूर्व एडीईओ नीरज सिहाग व आरपी महिपाल सिंह चौधरी को 75 हजार 750 रुपये का चेक सौंपा। ज्ञान संकल्प व आईसीटी प्रभारी एपीसी कमलेश तेतरवाल ने बताया कि यह राशि एडीपीसी कार्यालय झुंझुनू द्वारा जयपुर स्कूल शिक्षा परिषद को भेजी जाएगी।

तत्पश्चात् 75 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा 25 प्रतिशत जन सहयोग राशि के साथ दी जायेगी, जिससे विद्यालय के लिये तीन लाख तीन हजार की लागत से आधुनिक कम्प्यूटर लैब की स्वीकृति जारी की जायेगी. इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सुनील बिजारनिया, वाइस प्रिंसिपल नीता, व्याख्याता महिपाल, जयपाल, सुरेश वरिष्ठ शिक्षक ककोड़ा, रामफल गुरवा, अनिल बिजारनिया, विजय झाझड़िया सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान स्कूल की मरम्मत, रंगाई-पुताई, मिट्टी भराई जैसे कार्यों को देखने पहुंचे अधिकारियों ने सरपंच व प्रधानाध्यापक सुरेश पायल के नेतृत्व की प्रशंसा की.