Aapka Rajasthan

Jhunjhunu में तेज आंधी के कारण चिता की राख से निकली चिंगारी से लकड़ियों में लगी आग

 
Jhunjhunu में तेज आंधी के कारण चिता की राख से निकली चिंगारी से लकड़ियों में लगी आग
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू   क्षेत्र में गुरुवार रात आई तेज धूल भरी आंधी के कारण मोहल्ला व्यापारियान में शाहिद लोहार के मकान का टीन शेड उड़ गया। मोहल्ला सौदागरान में अहसान बेग के मकान के एक कमरे की दीवार गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय घर के आंगन में कोई नहीं था। धूल भरी आंधी के कारण घरों और दुकानों में मिट्टी की मोटी परत जम गई। दुकानदार सुबह-सुबह दुकानों में और महिलाएं पूरे दिन घरों में सफाई में जुटी रहीं। कस्बे में गुरुवार रात करीब दो घंटे तक आई तेज आंधी के कारण लोगों के टीन शेड उड़ गए और क्षेत्र में कई पेड़-पौधे भी टूट गए। विद्युत निगम के सहायक अभियंता संदीप बाकोलिया ने बताया कि आंधी के कारण कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में एलटी लाइन के 31 पोल, 11 हजार केवी के 52 पोल तथा सिंगल व थ्री फेस के आठ डीपी सेट टूट गए। इससे रातभर बिजली गुल रही। इसके बाद शुक्रवार शाम करीब 4 बजे फिर आंधी आई, जो अपने साथ बारिश लेकर आई। इससे कस्बे में बिजली गुल रही। जसरापुर| गुरुवार रात तेज आंधी के कारण चिता की राख से निकली चिंगारी से पास में पड़ी कई क्विंटल लकड़ियों में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कई क्विंटल लकड़ियां राख हो चुकी थी। गांव के प्रकाश चनेजा ने बताया कि बुधवार को खरातीराम खिंची की मौत होने पर मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे मुक्तिधाम के पास निजी कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात तेजाराम चनेजा, नवाब काजी व निजामुद्दीन काजी ने मुक्तिधाम में आग लगने की सूचना दी।

मौके पर पहुंचे तो चिता की राख के पास पड़ी लकड़ियों में आग लगी हुई थी। तेज आंधी के कारण चिता की राख से चिंगारियां गिरी और लकड़ियों में आग लग गई। तुरंत खेतड़ी नगर थाना पुलिस व ग्रामीणों को फोन पर सूचना दी गई। एसए सीएचओ विजय सिंह चंदेल व दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। इससे पहले ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया।  चिड़ावा गुरुवार रात आए तूफान के कारण चिड़ावा शहर व ग्रामीण क्षेत्र में 15 सीमेंटेड बिजली के पोल व तार टूट गए। पिलानी रोड स्थित धानका कॉलोनी के पास फल व सब्जी बेचने वाले सुरेश गुरुवार रात घर लौट रहे थे। इस दौरान आए तूफान से बचने के लिए वह एक दुकान के पास टीन शेड के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान दुकान के सामने लगा बिजली का पोल टूटकर गिर गया। गनीमत रही कि खंभा पहले टीन शेड पर गिरा, जिससे सुरेश उसकी चपेट में आने से बच गया।

लेकिन टीन शेड गिरने से वह घायल हो गया। लोगों ने उसे राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ. नितेश जांगिड़ व नर्सिंग स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी। शहर के डालमिया की ढाणी व सूरजगढ़ रोड पर तीन खंभे टूटकर गिर गए। डिस्कॉम एईएन कृष्णकुमार डिग्रवाल ने बताया कि आंधी के कारण शहरी क्षेत्र में चार, भोमपुरा में तीन, देवरोड में दो व गोवाली में छह खंभे व बिजली लाइन टूटकर गिर गई। इसके कारण गुरुवार रात से बंद हुई बिजली आपूर्ति शुक्रवार शाम तक बहाल नहीं हो पाई। सूरजगढ़ | क्षेत्र में गुरुवार रात को आए तूफान के बाद शुक्रवार सुबह भी तूफान की आशंका से चिंतित लोगों को शाम करीब पांच बजे हुई हल्की बूंदाबांदी से कुछ राहत महसूस हुई। दरअसल गुरुवार रात को आए तेज तूफान से घरों में कीचड़ भर गया। वहीं बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।