Aapka Rajasthan

Jhunjhunu दिल्ली से आ रही बस में 3 युवकों से 1.55 करोड़ रुपये बरामद

 
Jhunjhunu दिल्ली से आ रही बस में 3 युवकों से 1.55 करोड़ रुपये बरामद

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनूं/सीकर जिला स्पेशल टीम और एफएस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार सुबह दिल्ली से झुंझुनूं आ रही निजी बस में सवार तीन युवकों के कब्जे से डेढ़ करोड़ रुपए जब्त किए। इनमें से दो युवक सीकर और एक झुंझुनूं का रहने वाला है।

झुंझुनूं एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि टीम ने चिड़ावा के पिलानी सर्किल पर नाकाबंदी के दौरान दिल्ली की ओर से आ रही यूपी नंबर की निजी बसों को रोककर तलाशी ली. बस में सवार तीन युवक सीकर निवासी मोहम्मद जावेद, झुंझुनूं निवासी मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद मंजूर को चार बैगों में 1 करोड़ 54 लाख 90 हजार 600 रुपये मिले। तीनों युवकों ने बताया कि वे दिल्ली के बकरा मंडी से बकरों की बिक्री का पैसा लेकर आ रहे थे। लेकिन उनके पास कोई सबूत नहीं होने के कारण पुलिस ने यह रकम जब्त कर ली. अगर यह रकम सौंपी गई तो पुलिस ईडी को इसकी जानकारी देगी. बाद में पुलिस ने यह रकम आयकर विभाग को सौंप दी और तीनों युवकों को रिहा कर दिया. चार बैगों में 500 रुपये के इतने नोट भरे हुए थे कि नोटों को गिनने के लिए दो मशीनें मंगवानी पड़ीं.