Aapka Rajasthan

भजनलाल सरकार को लेकर राजेंद्र सिंह गुढ़ा का बड़ा बयान, वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखें अब तक की बड़ी खबर

 
भजनलाल सरकार को लेकर राजेंद्र सिंह गुढ़ा का बड़ा बयान, वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखें अब तक की बड़ी खबर 
झुंझुनूं न्यूज़ डेस्क, झुंझुनूं में शुक्रवार को पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के नेतृत्व में मंडावा से जिला कलेक्ट्रेट तक जन आक्रोश रैली निकाली गई। सैकड़ों लोग मंडावा से पैदल चलकर करीब 25 किलोमीटर दूर कलेक्ट्रेट पहुंचे और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए।गुढ़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस लाइब्रेरी में बैठे छात्रों से मारपीट के मामले में एकतरफा कार्रवाई कर रही है। नाबालिग बच्ची से रेप के आरोपी को भी मौके से भगा दिया गया। इसी कारण जन आक्रोश रैली निकाली गई।पूर्व मंत्री गुढ़ा ने कहा- मंडावा में मारपीट करने वालों पर हत्या के प्रयास की धाराएं लगाकर जेल में डाल दिया गया। लेकिन बहन बेटियों को परेशान करने वालो पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया।उन्होंने कहा- भजनलाल सरकार अपने दलालों पर कंट्रोल कर लें, बदमाशी करवाना बंद कर दें, हम राजस्थान को यूपी और झुंझुनूं को संभल नहीं बनने देंगे।


पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पुलिस को अपशब्द भी कहें। कहा- पुलिस वालों वर्दी का दुरुपयोग मत करो, नहीं तो ऐसी की तैसी कर देंगे। शेखावाटी की धरती पर पक्षपात नहीं होता। मासूम के बलात्कारी को क्यों छोड़ दिया। गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे। पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर समय रहते बलात्कारियों को गिरफ्तार नहीं किया गया वह आमरण अनशन पर बैठेंगे।जान दे देंगे, लेकिन दोगला व्यवहार नहीं होने देंगे। मजलूम पर अत्याचार नहीं होने देंगे। अगर समय रहते पुलिस प्रशासन नहीं चेता, तो खाकी वर्दी का कायदा बंद हो जाएगा। वर्दी लेकर हुगाड़ा(बिना कपड़ों के) काढ़ेंगे। जिस बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है, अगर वह पुलिस की बच्ची होती तो क्या वो छोड़ देते?

इस दौरान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। इसी बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच मामूली झड़प भी हुई। लाठीचार्ज की अफवाह पर प्रदर्शनकारियों में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद गुढ़ा नीम के पेड़ पर चढ़ गए। वहीं से प्रदर्शनकारियों को संबोधित करने लगे। बता दें कि मंडावा में 22 जनवरी को लाइब्रेरी में घुसकर कुछ छात्रों से मारपीट का मामला सामने आया था, जिसमें पूर्व मंत्री ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया था। वहीं जिले में 27 जनवरी को एक बंद क्लिनिक में नाबालिग से रेप का मामला भी उजागर हुआ था, जिसमें पुलिस के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गया था। इसी के विरोध में गुढ़ा के नेतृत्व में मंडावा से प्रदर्शनकारियों ने जन आक्रोश रैली निकाली, जिसे करीब 5 बजे कलेक्ट्रेट के बाहर पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने संबोधित किया।