Aapka Rajasthan

राजस्थान में फरार अपराधी पर रखा गया सिर्फ '50 पैसे' का इनाम, SP बोले उनकी यही औकात

 
राजस्थान में फरार अपराधी पर रखा गया सिर्फ '50 पैसे' का इनाम,  SP बोले उनकी यही औकात

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू पुलिस ने आर्म्स एक्ट में फरार एक बदमाश को पकड़ने पर केवल 50 पैसे का इनाम घोषित किया है. यह इनामी आदेश अब सोशल मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बना हुआ है. इस 50 पैसे के इनाम को घोषित करने के पीछे पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई की दलील है कि बदमाश अपने ऊपर रखे इनाम को अपने रुतबे से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं जबकि बदमाशों को उनकी असली औकात दिखाने के लिए इस तरह से 50 पैसे का इनाम घोषित किया गया है. इस आदेश के पीछे पुलिस की यह मंशा और दलील है कि बदमाश अपने आप को डॉन नहीं समझें. पुलिस बदमाश और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए 500 से 100000 और उससे अधिक तक का इनाम भी घोषित करती रही है. लेकिन असल मायने में यह इनाम की राशि कभी भी बदमाशों को पकड़वाने के काम नहीं आती, जबकि बदमाश खुद पर रखे गए इनाम को कई बार देखने में आया कि सोशल मीडिया पर वायरल कर अपना रुतबा दिखाने का काम करते रहे हैं.

इनाम के नाम पर रुतबा जमाते हैं बदमाश 

SP देवेंद्र बिश्नोई का कहना है कि इनाम के चक्कर में कोई भी बदमाश को पकड़ने का काम नहीं करता है. पुलिस का सूचना तंत्र बदमाशों को पकड़ने के काम आता है. लेकिन इस तरह के रखे गए नाम से बदमाश अपना रुतबा जमाने में कामयाब हो जाते हैं, इसलिए पुलिस ने बदमाशों को उनकी औकात बताने के लिए इस तरह की शुरूआत किया ताकि बदमाशों को यह बताया जाए कि उनकी औकात केवल 50 पैसे की है.

50 पैसे से बदमाशों की औकात बताई

अक्सर देखने में आया है कि अपराध जगत में बदमाश अपने ऊपर रखे गए नाम से रुतबा और दबदबा कायम करते रहे हैं. लेकिन अब 50 पैसे के नाम से बदमाश अपना रुतबा काम नहीं कर पाएंगे और समाज में एक संदेश भी दिया जा रहा है कि बदमाशों की औकात नहीं है. समाज निर्भय होकर पुलिस के साथ मिलकर बदमाशों की करगुजारियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस का सहयोग करे और बदमाशों को जेल भिजवाने में अपना सहयोग प्रदान करे. झुंझुनू एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई का कहना है कि इनाम के चक्कर में कोई भी व्यक्ति पुलिस को बदमाश को पकड़ने का काम नहीं कर रहा है. ऐसे में पुलिस ने बदमाशों के हौसले को कमजोर करने और उनकी औकात बताने के लिए इस तरह के आदेश जारी किए हैं. एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने सिंघाना थाने के वांछित अपराधी योगेश पर 50 पैसे का इनाम घोषित किया है. वांछित अपराधी योगेश पर 50 पैसे का इनाम घोषित करने का आदेश जो ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही इस आदेश ने सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गईं.

सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, यूजर्स बोले- दो चवन्नी के बदमाश

किसी यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा- राजस्थान में बदमाशों की औकात 50 पैसे की है, तो कोई लिख रहा है, अब राजस्थान में दो चवन्नी के बदमाश रह गए हैं. वायरल आदेश को लेकर झुंझुनूं एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने पुष्टि करते हुए कहा कि अपराधियों का महिमा मंडन नहीं होना चाहिए. अपराध मुक्त समाज का संदेश देने को लेकर वांछित अपराधी पर 50 पैसे की इनामी राशि घोषित की गई है. आपको बता दें कि वांछित बदमाश योगेश सिंघाना थाना इलाके के सिलारपुरी गांव का है और आर्म एक्ट के मामले में फरार है.